Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JauNpur खुली नाली का चेम्बर दुर्घटना को दें रहा है, दावत

JauNpur खुली नाली का चेम्बर दुर्घटना को दें रहा है, दावत

0

Open drain chamber is giving way to accidents, feast in jaunpur

jAunpur News: जफराबाद ( जौनपुर ) मानक के विपरित हों रहा है वार्ड में काम जिम्मेदार मौन विनोद सभासद जफराबाद स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 मोहल्ला नासही में नाली व इंटरलाकिग रिपेयरिंग निर्माण में अनियमितता को लेकर सभासद विनोद प्रजापति व अन्य नगरवासियों ने विरोध जता कर नगर पंचायत के उच्च अधिकारियों पत्रक के माध्यम से जानकारी दी।


सभासद विनोद प्रजापति ने बताया कि मोहल्ला नासही में इंटरलाकिग व नाली में ठेकेदार द्वारा मानक के विपरित कार्य कराया गया।जिसका लगातार विरोध किया गया लेकिन जिम्मेदार मौन रहें। क्योंकि वह ठेकेदार से मोटी रकम लें रहे हैं।नाली निर्माण के बाद उसपर ढक्कन नहीं रखा गया जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना कर पढ़ रहा है। यदि कोई अप्रिय घटना हों तों उनका जिम्मेदार कौन होगा।जिसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी से करने के लिए फोन करतें हैं तों उनका फोन उठता है।

नगर पंचायत अध्यक्ष से शिकायत किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ। जिससे मोहल्ला वासियों की समस्या को पत्रक के माध्यम से बाबू को सौंपा गया है यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तों भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी से करूगा ।इस सम्बन्ध में अधिशाषी अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सभी शिकायतों का निस्तारण किया जाता है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version