Friday, December 19, 2025
Homeन्यूज़शाहगंज महोत्सव का पंचायती राज मंत्री  ओमप्रकाश राजभर ने किया अवलोकन

शाहगंज महोत्सव का पंचायती राज मंत्री  ओमप्रकाश राजभर ने किया अवलोकन

जौनपुर : शाहगंज महोत्सव के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ मंत्री पंचायती राजअल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उ0प्र0 शासनओमप्रकाश राजभर  के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर एवं फीता काटकर किया गया।कार्यक्रम में अतिथि गण को पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्रम एवं स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंत्री  ने महोत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से शासन द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, कृषि यांत्रिकीकरण योजना, उद्यान आदि की वर्तमान प्रगति एवं लाभार्थियों को दिए जा रहे लाभों की जानकारी प्राप्त की। माननीय मंत्री जी ने स्टॉल के निरीक्षण को योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा पात्र लाभार्थियों को लक्षित कर अधिकतम लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

महोत्सव के दौरान जिले के चयनित लाभार्थियों प्रगतिशील किसान सुजीत कुमार राजभर, सुरेश बहादुर सिंह और कस्टम हायरिंग सेन्टर के लाभार्थी राजेन्द्र प्रसाद को ट्रैक्टर की चाभी प्रदान की गई।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत लाभान्वित युवा विकास कनौजिया, बच्चूलाल यादव, सत्यम कुमार मोदनवाल को रुपये 5 लाख का चेक वितरित किया गया।दिव्यांगजन कल्याण विभाग से दिव्यांगों को कुल 07 व्हीलचेयर और 72 ट्राई साइकिल वितरित किया गया।उद्यान विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत शाकभाजी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रगतिशील कृषकों पुद्दन राम को लौकी, बृजेश कुमार मनेछा को खीरा, रामधारी बिन्द तारगहना को करैला, राजपति यादव को टमाटर, महोदव वर्मा और जगदम्बा को खीरा का  निःशुल्क बीज वितरण किया गया। राजपति यादव,जियालाल राजभर, विजय बहादुर, राम सहाय, पुद्दन राम बिंद को सम्मानित किया गया और पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना द्वारा लाभान्वित उद्यमियों राइस मिल के लिए गुरू प्रसाद सिंह को और ऑयल मिल के लिए निधी तिवारी को डमी चेक का वितरण किया गया। मत्स्य विभाग के द्वारा मछलियों उन्नतशील ब्रीड के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

अपने संबोधन में माननीय मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी ने कहा कि शाहगंज महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय कला, संस्कृति, व्यापार एवं कृषि उत्पादों को मंच प्रदान कर क्षेत्रीय प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करना है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीब, असहाय तथा वंचित परिवारों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों की बेटियों का विवाह सामूहिक कार्यक्रमों के माध्यम से कराया गया है तथा सभी को उपहार स्वरूप  गृहस्थी की आवश्यक सामग्री प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि शाहगंज क्षेत्र के विकास के लिए माननीय विधायक श्री रमेश सिंह द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

सड़क, पेयजल, स्वच्छता, बिजली एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे कराए गए हैं तथा कई योजनाएँ प्रगति पर है।विधायक श्री रमेश सिंह जी ने कृषि के महत्व और किसानों के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला तथा जिला उद्यान अधिकारी द्वारा किसानों को नई तकनीकों से जोड़कर उनकी आय दोगुनी करने की दिशा में कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। तथा उन्होने बताया यह सम्मान समारोह न केवल किसानों के मनोबल को बढ़ाने वाला था, बल्कि अन्य लोगों को भी कृषि और उद्यम से संबंधित नवाचार लाने के लिए प्रेरित करेगा। सम्मान पाकर लाभार्थियों ने शासन की योजनाओं से हुए सकारात्मक परिवर्तनों के अनुभव भी साझा किए।कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण और आमजनमानस उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments