back to top

राजनीति नहीं सेवा निति के भाव से समाज की सेवा करता हूं,पंकज मिश्रा

Pankaj Mishra, I serve the society in the spirit of service policy, not politics.

जौनपुर। तूफान की पहचान उनके कामों से होती है ।जब कोई इंसान राजनीति नहीं सेवा निति के भाव से समाज के लिए काम करता है। तो लोग उसे अपने सर आंखों पर बैठाते हैं इन दोनों पूर्वांचल में ऐसा ही हो रहा एक चेहरा उभर कर लोगों के सामने आया जिसने मदद करने वालों से उसकी कभी जात धर्म संप्रदाय नहीं पूछा अगर किसी ने अपना दुख दर्द बयां किया और उसके दर्द में सच्चाई हो तो जनसेवक पंकज मिश्रा उनकी मदद करके उनकी जरूरत को पूरा करते हैं ।

सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवा नेता पंकज मिश्रा इन दोनों लोगों की जुबान पर है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि जिन जिन लोगों की उन्होंने मदद की वह इस बात को खुद बयां करते हैं ।जब इंसान के ऊपर मुसीबत आती है तो उनके सामने अगर कोई मदद करने के लिए आगे बढ़ता है तो उसे फरिश्ते का नाम दिया जाता है ऐसे ही फरिश्ता है पंकज मिश्रा।इन दोनों राजनीति नहीं सेवा नीति की भावना से प्रेरित होकर लोगों की लगातार सेवा कर रहे हैं ।जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के सपा नेता पंकज मिश्रा है जो लगातार अपने कामों से सुर्खियों में बने हैं ।उनका मानना है की राजनीति में आने के बाद कोई जात धर्म नहीं होता है सभी लोग उनके लिए समान है बस जरूरतमंद की सेवा करना ही मेरा कर्तव्य है लेकिन कुछ चंद नेता राजनीति में मुकाम हासिल करने के बाद जनता के दुख दर्द को भूल जाते हैं और समाज सेवा करने की बजाय स्वर सेवा में लग जाते हैं। जो कि ऐसा नहीं होना चाहिए जरूरतमंद जनता की सेवा हमेशा करनी चाहिए जो जनता सिर पर ताज सजातीं है। उसमें इतनी शक्ति होती है की समय आने पर सिर से ताज उतार भी देती है ।क्योंकि जनता के एक वोट की कीमत प्रत्याशी के भाग्य बदल जाता है। मिश्रा ने बताया कि लोकसभा 73 से सपा से टिकट की दावेदारी पेश की है यदि शीर्ष नेतृत्व व जनता का आशीर्वाद रहा तो आप लोगों के बीच में आपका बेटा टिकट भी पाएगा और आप लोग के आशीर्वाद से विजय श्री भी मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments