Tuesday, January 21, 2025
Homeसंपादक की कलमJournalismपत्रकारिता के क्षेत्र में प्रजापति समाज के लोगों की भागीदारी न के...

पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रजापति समाज के लोगों की भागीदारी न के बराबर :रामनरेश प्रजापति

जौनपुर। दक्ष सेना कार्यकारिणी की बैठक एवं पुनर्गठन कार्यक्रम नईगंज स्थित एक मैरिज हॉल में सोमवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. प्रजापति रविकांत आर्य ने भगवान गणेश एवं भगवान दक्ष प्रजापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना करके किया। मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण,स्मृति चिन्ह व रत्नप्पा कुंभार जी की प्रतिमा भेंट करके स्वागत किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों से संगठित और शिक्षित बनने का आह्वान किया। उन्होंने जीवन में ऊंचाई पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और कार्यों के प्रति लगन सबसे महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्र में अपने वरिष्ठ जनों का आदर सत्कार और कृतज्ञता का भाव लक्ष्य प्राप्ति में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि संगठन अपने समाज के हित के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। खेतासराय के दोहरे हत्याकांड में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में संगठन के योगदान की सराहना की ।

विशिष्ट अतिथि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार एवं पत्रकारिता के गोल्ड मेडलिस्ट रामनरेश प्रजापति ने कहा कि एकता के अभाव में हम अपने अधिकारों की लड़ाई मजबूती से नहीं लड़ सकते। उन्होंने खेतासराय में प्रजापति समाज के दो युवकों की निर्मम हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में दक्ष सेना की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षित होकर ही हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकते हैं। शिक्षा ही राष्ट्र के सर्वांगीण विकास का प्रवेश द्वार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया का योगदान अहम बताया। पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रजापति समाज के लोगों की भागीदारी न के बराबर है ।उन्होंने युवाओं से पत्रकारिता में रुचि लेने और दबे कुचले समाज की आवाज बनकर उभरने की अपील किया। उन्होंने कहा कि यदि युवा पढ़ लिखकर अच्छे पत्रकार बनकर बड़े-बड़े प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में ऊंचे पदों पर पहुंचेंगे तो ऊंचे स्तर पर और उचित जगह पर लोगों के हक की बात रख सकेंगे।विशिष्ट अतिथि डॉक्टर धीरेंद्र प्रजापति ने बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी शिक्षित करने की बात कही।उन्होंने कहा कि यदि बेटियां शिक्षित होंगी तो वह आने वाली कई पीढियों को शिक्षित और संस्कारित करेगी।

बहन बेटियों की शादी जल्दी करने से उनका बहुमुखी विकास अवरुद्ध हो जाता है।शिक्षक अरविंद प्रजापति ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान हो सकता है। आभार स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थापक वीरेंद्र प्रजापति( वीर) ने किया। उन्होंने मनोनीत पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने पदाधिकारियों पर संगठन की मंशा पर खरा उतरने के प्रति पूर्ण विश्वास जताया। राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने मनोनीत नए पदाधिकारियों जनार्दन प्रजापति राष्ट्रीय महासचिव,अभिषेक प्रजापति राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,राम वचन प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष , प्रदेश सचिव- संतोष ,रितेश जिलाध्यक्ष जौनपुर, विनोद जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष- विपिन ,संजय , संतोष ,रंजीत , जिला सचिव -खुशहाल ,संदेश को बधाई दी। अध्यक्षता राजबली प्रजापति तथा संचालन रामबचन प्रजापति ने किया। मौके पर छात्र नेता मोहित प्रजापति,सत्यम, अजीत सहित प्रजापति समाज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments