शताब्दी वर्ष में देशभक्ति की गूंज: खेतासराय में संघ का अनुशासित पद संचलन निकला
खेतासराय (जौनपुर) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को खेतासराय नगर में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य पद संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के वैभव हाल में बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसके पश्चात अनुशासित पंक्तियों में स्वयंसेवकों ने ध्वज-प्रमाण के साथ पद संचलन प्रारम्भ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के गीत एवं प्रार्थना से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे प्रान्त सामाजिक समरसता संयोजक काशी शिव प्रकाश ने संघ की स्थापना, उद्देश्य, राष्ट्रनिर्माण में उसकी भूमिका तथा शताब्दी वर्ष के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केवल संगठन नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है, जो समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभावना का संचार करती है।
बौद्धिक कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवक गण, पूर्ण गणवेश में, वैभव हाल से पद संचलन के लिए रवाना हुए। पद संचलन नगर के मुख्य मार्ग, चौराहा, खुटहन मार्ग तथा पुरानी बाजार रोड होते हुए पुनः प्रारंभिक स्थल पर आकर सम्पन्न हुआ। मार्ग में स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से नगर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
पद संचलन के दौरान नागरिकों, व्यापारियों एवं बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक इस आयोजन में सहभागिता दिखाई। नगर के उक्त मार्गों पर अनुशासनबद्ध पंक्तियों में चलते स्वयंसेवकों का दृश्य मनमोहक था। इस अवसर पर सर्वेश जायसवाल, कपूरचन्द्र जायसवाल, धर्मेंद्र मिश्रा, मनीष गुप्ता, प्रद्युम्न तिवारी, विजय यादव, कृष्ण मुरारी मौर्या, मनोज शर्मा, शुभम जायसवाल, शांतिभूषण मिश्रा, अनूप गुप्ता, संजीव गुप्ता, बृजेश पाण्डेय, रविन्द्र यादव, विक्की गुप्ता, उषा मौर्या, सतीष बरनवाल, शांति सागर सेठ, देवेंद्र पाण्डेय, भास्कर तिवारी समेत सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सामाजिक समरसता आयोजक अवधेश पाण्डेय ने किया।





