प्रतियोगी छात्रों की मांग पर एक दिन में यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराए जाने पर प्रतियोगियों ने सरकार के प्रति किया आभार व्यक्त
प्रयागराज में छात्र-छात्राओं की मांग का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने संज्ञान लिया। मा0 मुख्यमंत्री जी के पहल पर छात्र हितों को सर्वोपरि रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शुचिता व विशिष्टता के दृष्टिगत सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 को एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहले इस परीक्षा को दो दिनों में आयोजित करने की योजना थी, लेकिन आयोग द्वारा सैद्धान्तिक विचार के बाद, इसे पूर्व की भाँति एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री जी की इस पहल से जनपद के युवाओं में उत्साह है। प्रतियोगी छात्रों ने मुख्यमंत्री जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। इस निर्णय के लिए प्रतियोगी छात्रों ने सरकार का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है। प्रतियोगी छात्र छात्राओं आकांक्षा मिश्रा, प्रियांशी चौरसिया, सोनम, कुलदीप, प्रांशु, अंकित, सहित जनपद के कई छात्रों ने एक सुर में मा0 मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ जी का धन्यवाद किया और उनके इस फैसले की सराहना की।
उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री का यह कदम छात्रों की आकांक्षाओं और विश्वास को मजबूत करता है, जिससे परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी। सरकार ने हमारे पक्ष में निर्णय लेकर यह साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री छात्रों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं। पेपर लीक मामलों में भी उन्होंने तत्परता से हस्तक्षेप कर छात्रों को न्याय दिलाया था। हमें उन पर पहले भी पूरा विश्वास था और भविष्य में भी रहेगा।