पेंशन धारी अपने पैन कार्ड को आधार से जल्द लिंक कराए,अन्यथा 20 % टैक्स कटेगा

जौनपुर जनपद के पेंशन धारी अपने पैन कार्ड को आधार से जल्दी लिंक कराले वरना 20 प्रतिशत टैक्स कटेगा

  • #penshan dhaaree apane pain kaard ko aadhaar se jald link karae,nahee to 20 % taiks katega

जनपद जौनपुर के सभी पेंशनरों के लिए आवश्यक सूचना जिले के वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कोषागार जौनपुर से पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरो ,पारिवारिक पेंशनरो को अवगत कराया है कि जिनका पैन नम्बर – आधार नम्बर से लिंक नही है, वे लोग अपना पैन नम्बर ,आधार नम्बर से अतिशीघ्र लिंक करवा लें।

जिससे उनकी पेंशन से की गयी आयकर कटौती की ई-फाइलिंग की जा सके। पैन नम्बर से आधार नम्बर लिंक न होने की दशा में आयकर की परीधि में आने पर नियमानुसार सम्पूर्ण धनराशि पर 20 प्रतिशत की दर से आयकर देय होगा।

कार्यालय वरिष्ठ कोषाधिकारी जौनपुर के विज्ञप्ति के मुताविक पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों से अपेक्षा है कि उपरोक्तानुसार अवगत होते हुये अतिशीघ्र अपना पैन नम्बर आधार नम्बर से लिंक करवाने का कष्ट करें। आधार से पैन लिंक न होने की दशा में 20 प्रतिशत की दर से आयकर कटौती हेतु आप स्वयं उत्तरदायी होगें।

समाचार परिवहन विभाग :

परिवहन आयुक्त कैम्प लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान समय में स्कूल में पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। स्कूली बच्चों का सुरक्षित परिवहन प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक प्राथमिकता है। स्कूली वाहनों की बढती दुर्घटनाएं चिंता का विषय है। इसके लिए आवश्यक है कि स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले ऐसे सभी वाहनों को आवश्यक रूप से चेक कर उसकी फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण आदि की वैधता की जॉच की जाए। इसके लिए प्रदेश के समस्त जनपदों में एक विशेष अभियान 08 जूलाई से 22 जूलाई 2024 के मध्य चलाया जाए। उक्त के क्रम में जौनपुर जिले मे बीते सोमवार संचालित स्कूली वाहनों के प्रपत्रों की जॉच की गयी जिसमें तीन विद्यालयों के 03 स्कूली वाहन को निरूद्ध एवं 04 स्कूली वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।