जौनपुर । इन्डोनेशिया के बाली मे होने वाले सातवे वर्ल्ड आयुष फाउंडेशन और विश्व हिंदी मंच के तत्वावधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने तथा कल्चरल कान्ट्रेक्ट विद साउथ एण्ड साउथ ईस्ट एशिया विषय पर 16 जनवरी से22 जनवरी तक होने वाले सेमिनार में व्याख्यान के लिए तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डां सुरेंद्र उपाध्याय को सहभागिता करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर जनपद के वुद्धिजीवीयो मे हर्ष व्यापत है । डां उपाध्याय के शुभचिन्तको और सहयोगियो ने शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए उनके सेमिनार मे प्रतिभाग के लिए शुभकामनाएं दी है ।
Home उत्तर प्रदेश जौनपुर अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डां सुरेंद्र उपाध्याय को आमन्त्रण पर लोगों मे खुशी