Friday, December 27, 2024
Homeन्यूज़समाज की एकजुता के लिए लोगो ने लिया संकल्प

समाज की एकजुता के लिए लोगो ने लिया संकल्प

सर्ववैश्य समाज की कार्यकारणी का हुआ गठन

मुंगराबादशाहपुर। नगर के एक मैरेज हाल में शुक्रवार देर शाम को सर्व वैश्य समाज की एकजुता को लेकर एक बैठक अध्यक्ष राजकुमार ऊमरवैश्य (नेेता) की अध्यक्षता मेें आहूत की गई। जिसमें विभिन्न वैश्य समाज के भोलानाथ केशरवानी, राधेश्याम भोज्यवाल (मल्लू) जय प्रकाश साहू, कैलाश नाथ मोदनवाल, बिजेंद्र जायसवाल व राजेंद्र स्वर्णकार संरक्षक की उपस्थिति में सर्वसम्मति से सर्व समाज की कार्यकारणी का गठन किया गया।

जिसमेंं रंजीत भोज्यवल, राजकुमार जायसवाल, शरद केसरी व आशीष को महामंत्री। संतोष गुप्ता डब्बल कोषाध्यक्ष, अरविंद साहू बच्चा उप कोषाध्यक्ष।राजीव कुमार गुप्ता राजू, शिव गोविंद साहू, हीरालाल भोज्यवाल, संदीप कसेरा व रामगोपाल केसरवानी को उपाध्यक्ष। नागेंद्र मोदनवाल, रामनारायण साहू, आलोक गुप्ता पिंटू, उमाशंकर गुप्ता इंजी, राजकुमार केसरवानी को सलाहकार। शिव कुमार लल्ला, राजबहदुर चौरसिया, सौरभ जायसवाल, बैजनाथ साहू व उमाशंकर चौरसिया को संगठन मंत्री। विक्की गुप्ता, शिव प्रसाद गुप्ता सीके व सिद्धार्थ जायसवाल को मीडिया प्रभारी ।आय व्यय निरीक्षक रवि उमवैश्य समेत विभिन्न पदों पर 151 विभिन्न लोग मनोनित किए गए। इस अवसर पर सभी मनोनित पदाधिकारियों को सर्व वैश्य समाज की एकजुट और मजबूती के लिए संकल्प दिलाया गया।सर्ववैश्य समाज के अध्यक्ष राजकुमार ऊमरवैश्य ने कहां कि किसी भी सर्व वैश्य समाज का विकास सभी वैश्य की एकजुता से ही संभव है।वैश्य समाज की एकता के बिना समाज विकास की कल्पना नहीं की जा सकती।वक्ताओं में पूर्व चेयरमैन शिव गोविन्द साहू, आलोक गुप्ता पिंटू, राजीव गुप्ता राजू, राजकुमार काजू, इंजी.उमाशंकर व रमई नेता आदि लोगों ने वैश्य समाज की मजबूती पर बल दिया।इस दौरान वरुण गुप्ता, निशु केसरी, मनीष केसरी, जगदंबा जायसवाल, अंब्रिश सोनी, अनुज श्रीवास्तव, सुरेश सोनी,अनिल कुमार भूरे,अनूप गुप्ता,विपिन गुप्ता व शिव प्रसाद सीके आदि लोग मौजूद रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments