Monday, December 23, 2024
Homeन्यूज़स्वास्थ्यडेंगू अभियान के तहत लॉगो को किया गया जागरूक 

डेंगू अभियान के तहत लॉगो को किया गया जागरूक 

JAUNPUR NEWS : हर रविवार डेंगू पर वार जौनपुर है तैयार 10सफ्ताह,10बजे,10मिनट कार्यक्रम के तहत आज डेंगू जागरूकता वाहन का रुट कचहरी रोड, शेखपुरा, जोगियापुर, ओलंदगंज बाजार पूरा गली गली, कालीकुत्ती गली गली करते हुए मैहर मंदिर परमानतपुर, वाजिदपुर होते हुए खरका तक गया।

समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह ने जौनपुर के आम लोगों से अपील की है कि कही भी डेंगू जागरूकता वाहन दिखें वो वाहन के साथ छोटा सा वीडियो बनाकर ग्रुप में व फेसबुक पर अवश्य डालें जिससे हम सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह अभियान पहुंचा सकें।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने जौनपुर वासियों से निवेदन किया है कि आप सभी अपने एरिया का रुट प्लान बनाकर फेसबुक के कमेंट बॉक्स में भेजें जिससे हम लोगों आप की एरिया में सघन डेंगू जागरूकता अभियान सहजता से चला सके। जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी ने कहा कि हमें हर घर के बुजुर्गो, नवजवानों व बच्चों सभी से सहयोग अपेक्षित है बिना सभी के सहयोग से यह महासंकल्प व महाअभियान सफल नहीं होगा।

इस अभियान के संयोजक प्रदीप मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम में हमें सिर्फ हर रविवार, सुबह 10 बजे, 10 मिनट के लिए अपने-अपने घर पर यह देखना है कि कहीं साफ पानी इकट्ठा तो नहीं है। जैसे गमला, कूलर, फूलदान, इन सभी को अच्छे से चेक करना है। अगर कहीं पर भी पानी जमा हो, तो उसे उड़ेल दें या तेल या पेट्रोल डाल दें। हमें हर हाल में मच्छरों के पनपने से रोकना है। पुर्वांचल प्रान्त प्रभारी डॉ अनुराग मिश्र ने जौनपुर की जनता द्वारा इस कार्यक्रम में सहयोग से उत्साहित हैं और कहा कि अगले दस हफ्तों तक हमें ऐसा ही करना है और डेंगू को हराना है साथ ही यह भी बताया कि पिछले आंकड़े कहते हैं हर साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले 1 सितंबर से 15 नवंबर के बीच आते हैं, इसलिए आपका हर हफ्ते सिर्फ 10मिनट का सहयोग जौनपुर से डेंगू मुक्त कर सकता है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments