जौनपुर के पियुष ने ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल किया है

0
110
जौनपुर के पियुष ने ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल किया है
जौनपुर के पियुष ने ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल किया है

Piyush of Jaunpur has secured first rank in All India.

गेट प्रवेश परीक्षा में आल इंडिया प्रथम रैंक हासिल कर जौनपुर के पियुष कुमार ने जनपद का नाम गौरवान्वित किया जिस कारण उनके परिजन, मित्र एवं रिस्तेदारो में खुशी की लहर नज़र आयीं। शहर कोतवाली थाना अंतर्गत सिपाह निवासी पत्रकार अरूण कुमार एडवोकेट के अनुज पुत्र पियुष कुमार यादव ने गेट प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया प्रथम रैंक हासिल किया है। पियुष कुमार यादव अपने बड़े भाई आयुष कुमार यादव की ही तरह शुरू से होनहार रहे।

क्षात्र जीवन में दोनों एलकेजी से ही हमेशा 92ः के ऊपर का मार्क हासिल करते रहे। जहां जौनपुर के पियुष ने अपने परिश्रम के बलबूते आल इंडिया लेवल पर पूर्णांक 100 नंबर में से 91.07 नंबर हासिल करके अपने परिवार के साथ-साथ जनपद प्रदेश का भी नाम पूरे देश में रोशन किया है। जिस कारण उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

यह भी पढ़े : VBSPU के 4 विद्यार्थियों ने गेट में प्राप्त की सफलता,कुलपति ने दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here