वृक्षों के अभाव में प्रकृति में उत्पन्न हो रहा प्राकृतिक असंतुलन:डा.सूर्यभान यादव
JAUNPUR NEWS जौनपुर । वन महोत्सव पखवाड़ा अंतर्गत सोमवार को बाबा द्वारिका दास हरी महाविद्यालय सारी जहांगीर पट्टी में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंधक एवं वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा.सूर्यभान यादव ने पौधरोपण करते हुए कहा कि सृष्टि का अस्तित्व पेड़ -पौधों पर ही निर्भर है। प्रबंधक ने कहा कि वृक्षों के बिना प्रकृति का संतुलन असंभव है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बताया कि मनुष्य अपने स्वार्थ में अंधा होकर मनमानी तरीक से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहा है। जिस स्तर पर पेड़ काटे जा रहे हैं उसी अनुपात में पेड़ नहीं लगाए जा रहे हैं। इससे प्रकृति में भारी असंतुलन की समस्या उत्पन्न हो रही है।
प्राचार्य डॉ. कुंवर सिंह यादव ने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए सभी लोगों को मिलकर एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए प्राचार्य ने पौध लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल और सुरक्षा करने के लिए छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अखिलेश यादव, प्रदीप यादव, संतोष कुमार, शशांक शेखर, स्नेहा यादव, बिंदु, शालिनी, रीना, दिनेश यादव शिव प्रकाश, सुशीला व छात्र-छात्राओं ने भी पौधे लगाकर आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।