Tuesday, December 3, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR में PNG GAS की पाइप लाइन फटी शहर में सन्नाटा

JAUNPUR में PNG GAS की पाइप लाइन फटी शहर में सन्नाटा

#PNG GAS pipeline burst in JAUNPUR, silence in the city

जौनपुर। PNG GAS की पाइप लाइन लीकेज होने से मची शहर में अफरातफरी नगर के ढालगर मुहल्ले में सोमवार की दोपहर अचानक अफरातफरी मच गई मामला गैस पाइप लाइन लीकेज का बताया जा रहा है। स्थानीय लोग तुरंत रास्ते के आवागमन को ब्लाक कर दिया काफी समय बीत जाने के बाद भी पुलिस और गैस विभाग के कर्मी नही पहुंचे।

मीडिया में खबर फैलते ही स्थानीय संबंधित विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे जब इस घटना की जानकारी विभाग के अधिकारियों को हुई तो मौके पर पहुच कर मामले की जांच करने लगे जांच में पता चला कि PNG पाइप नेचुरल गैस की पाइप लाइन नीचे से कही से बिजली के खम्भे लगाते समय क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके चलते पाइप से गैस का रिसाव शुरू हो गया । स्थानीय लोगो की माने तो नगर के किला रोड से अटाला जाने वाली सड़क पर बिजली विभाग सड़क के किनारे खंभा लगा रहा था । ड्रिल कर खंभा गाड़ ही रहे थे कि नीचे से गैस पाइप लाइन फट गई और गैस तेज आवाज के साथ गैस बाहर आने लगी । सड़क पर गैस की जोरदार दुर्गंध उठ रही थी । आसपास की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई । स्थानीय लोग आने जाने वालों को रोका और रास्ते को ब्लाक कर दिया है । द्दुर्गंध और किसी अनहोनी घटना से वहा के लोग डरे सहमे है।

क्या बोले गैस कंपनी के अधिकारी :

इंडियन ऑयल व अदानी कंपनी के डिप्टी मैनेजर सर्वेश उपाध्याय ने बताया कि इलेक्ट्रि सिटी बोर्ड द्वारा बगैर सूचना के काम किया जा रहा था। बिजलीं के खंभे को गाड़ते समय PNG GAS की पाइप फट गई जिससे उस पाइप से गैस रिसाव होने लगा , जब इसकी हमलोगों को जानकारी हुई तो मौके पर पहुचने से पहले ही बिजलीं विभाग वाले वहाँ से चले गए थे। हमलोगों ने पहुच कर पाइप लाइन के गैस को बंद किया मरम्मत का कार्य चल रहा है । थोड़ी देर में गैस की सप्लाई सुचारू रूप से काम करने लगेगी।

सिटी मजिस्ट्रेट ने PNG GAS लीकेज पर दिया बयान

इसी मामले पर नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अटाला मज्जिद के पहले राज इंटर कालेज के पास आज गैस वाइप लाइन लीकेज की जानकारी प्राप्त हुई सूचना पा कर हमने फायरब्रिगेड पुलिस, बिजलीं विभाग के साथ – साथ इंडियन ऑयल और अदानी कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया पता चला कि बिजलीं विभाग द्वारा तार की पाइप बिछाई जा रही थी जिसके चलते गैस की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुचे गैस कंपनी के अधिकारी ने गैस की पाइप की सप्लाई को स्वीच ऑफ किया गया मरम्मत कार्य चल रहा है । किसी जान माल की हानि नही हुई है स्थिति अब सामान्य है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments