हौसला बुलन्द चोरों ने प्राथमिक विद्यालय को पांचवी बार बनाया निशाना
खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय-जौनपुर लबे रोड़ पर स्थित प्राथमिक विद्यालय को हौसला बुलन्द चोरों ने पांचवी बार निशाना बनाकर पुलिस को चुनौती दी है। इन हौसला बुलन्द चोरों के आगे खेतासराय पुलिस पूरी तरह से लाचार और विवश दिख रही है।
रातभर पेट्रोलिंग का दावा करने वाली पुलिस की बात हवा-हवाई साबित हो रही है। जानकारी के अनुसार कस्बा के बारां मोड़ स्थित प्राथमिक विद्यालय को हौसला बुलन्द चोरों ने निशाना बनाते हुए स्टोर रूम के बगल स्थित लगे खिड़की को तोड़कर उसमें रखा राशन, आटा का ड्रम (स्टील), चावल का ड्रम (स्टील), पानी का बड़ा ड्रम तीन बोरी चावल, दो बोरा गेंहू व 25 किलो आलू समेत अन्य सामान उठा ले गए। भुक्तभोगी प्रधानाध्यापक सुधारक सिंह ने पुलिस को लिखित सूचना देकर न्याय का गुहार लगाया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में पांचवी बार चोरी हुई है।
जिससे अध्यापक और छात्र-छात्राएं भयभीत है। क्षेत्र में हो रही आएं दिन चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने से चोरों के हौसला बुलन्द होते जा रहे है। इस तरह से लबे रोड़ पर चोरी होने पुलिसिया कार्य प्रणाली पर सवालियां निशान खड़ा हो रहा है।
यह भी पढ़े :2 पशु तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे,उनके खिलाफ तीन थाने में मुकदमा दर्ज है