police encounterJaunpur जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश के पैर में लगी गोली घेराबंदी में दो सह अभियुक्त गिरफ्तार
मीरगंज व मुगराबादशाहपुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ सेमरी पुलिया अंडरपास से आगे करौर मुगरा रोड ग्रांम सेमरी के पास हुए मुठभेड़ में.आसिफ उर्फ बुनेल उर्फ सलीम पुत्र कल्लू निवासी मोहद्दीनपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ व कविनाश उर्फ करिया पुत्र प्यारेलाल हरिजन निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर आजमगढ को गोली लगी है, घेराबन्दी में दो अभियुक्त.नूर आलम पुत्र लियाकत अली निवासी मंगरावा रायपुर थाना गंभीरपुर आजमगढ व .मुदस्सिर पुत्र अयूब नि0 मंगरावा रायपुर थाना गंभीरपुर आजमगढ को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से पिकअप, नकदी, तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। दोनों घायलों के विरुद्ध 13 व 08 मुकदमें अलग अलग थाना क्षेत्र में पंजीकृत है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।