Police – encounter with thief, bells and money recovered,jaunpur crime
Jaunpur Crime: सुजानगंज थाने की एसओजी टीम थाना तेजीबाजार व थाना खुटहन की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोर व चोरी का सामान खरीदने वाले एक कुल 03 गिरफ्तार, एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली। कब्जे से 01 मैजिक गाड़ी, 01 मोटर साइकिल चोरी की, 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर , 02 मोबाइल व चोरी किया हुआ 85 घंटा पीतल का व कुछ घंटा को बेचकर कुल 2800 रुपया नगद बरामद वांछित अपराधियों तथा शातिर चोरो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन में आज थानाध्यक्ष सुजानगंज मय हमराह व स्वाट टीम द्वितीय मय पुलिस टीम द्वारा थाना सुजानगंज अन्तर्गत ग्राम बारा नहर पुलिस के पास वांछित अपराधियों तथा अपराध की रोकथाम के सम्बंध में बातचीत की जा रही थी कि पुलिस टीम को आते हुए देखकर 02 मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे। थानाध्यक्ष सुजानगंज द्वारा आत्मरक्षार्थ में गोली चलायी गयी। जो एक बदमाश के बाये पैर में गोली लगी तथा एक बदमाश भागा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा , 01 जिंदा कारतूस व 1500 रुपया बरामद किया गया तथा दूसरा अभियुक्त पप्पू उर्फ प्यारे लाल पुत्र गिरधारी लाल निवासी नरवारी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ के कब्जे 1300 रुपया बरामद किया गया तथा पुछतांछ में बदमाशो द्वारा बताया गया कि अन्य भागे हुए 1. रिंकू पण्डित उर्फ भीम दूबे उर्फ दीपक पुत्र राम प्रकाश दूबे निवासी ग्राम पिलकिछा थाना खुटहन जनपद जौनपुर 2.हरि श्याम अग्रहरि उर्फ भोला उर्फ देव पुत्र श्याम नारायण अग्रहरि थाना कोईरीपुर थाना चांदा सुल्तानपुर जो मैजिक चला रहा था मैजिक तथा बदमाश की तलाशी ली गयी तो मैजिक में 03 बोरे में चोरी किया घंटा कुल 85 अदद मिला ।
सभी पकड़े गये बदमाश को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 03.20 बजे भोर में गिरफ्तार करके घायल बदमाश को ईलाज हेतु सरकारी वाहन से सीएचसी सुजानंज भेजा गया जहाँ से घायल बदमाश के बेहतर ईलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहाँ पर ईलाजरत है। उक्त के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 190/25 धारा 109(1) बी.एन.एस. व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही जारी है।