शेखी बघारने वाले गाड़ियों से पुलिस ने उतारी 10 काली फ़िल्म,5 हूटर,35 वाहनों का हुआ चालान
- Police removed 10 black films from vehicles, seized 35 vehicles in jaunpur
jAUNPUR NEWS खेतासराय : जौनपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलीस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। 5 गाड़ियों से हूटर और 10 गाड़ियों से काली फ़िल्म उतारी गयी अभियान के दौरान कुल 35 वाहनों का चालान हुआ। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में कस्बा चौकी इंचार्ज मोहम्मद तारिक अंसारी और एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नगर के मुख्य चौराहा व गुरैनी बाजार में संघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिसमें पाँच चार पहिया वाहनों से हूटर और दस चार पहिया वाहनों से काली फ़िल्म उतारी गई तथा कुल 35 वाहनों का चालान किया गया। अन्य दर्जनों वाहनों से की तलाशी की गई। चेकिंग के दौरान वाहन चालको में हड़कंप मचा रहा।
यह भी पढ़े : Jaunpur News विकलांग को 12 हजार रुपये दिए जाएंगे