back to top

लकी ढाबा मैनेजर की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,5अभियुक्त गिरफ्तार 

लकी ढाबा गौराबादशाहपुर के मैनेजर की हत्या की घटना का पुलिस ने किया खुलासा ,5 अभियुक्त गिरफ्तार 


TAFTISH OF CRIME जौनपुर : गौराबादशाहपुर पुलिस ने लकी ढाबा मैनेजर की हत्या की घटना का  सोमवार को खुलासा कर दिया ,05 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार समेत आधादर्जन  मोबाइल बरामद हुए है इकत्तीस मार्च को  रात्रि सवा बारह बजे आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर चोरसण्ड गांव स्थित लकी ढाबा पर शराब पीने से मना करने पर ढाबा के मैनेजर मो0 शहजाद पुत्र अनवर अली निवासी मैनीपुर लाल दरवाजा थाना सरायख्वाजा के रहने वाले ढाबा संचालक  को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मार दी गयी, मो0 शहजाद की  जिला अस्पताल मे  मौत हो गयी  थी , जिसके सम्बन्ध में लकी ढाबा मालिक शफकत एजाज सिद्दीकी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 65/24 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।

उक्त घटना के अनावरण  के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन कर घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गये थे, जिसके क्रम में आज  दोपहर  12.20 बजे दिन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, डा0 बृजेश कुमार गौतम के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत  प्रतिमा वर्मा के पर्वेक्षण में थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा गोहडरा पुलिया से मुखबीरी सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.राहुल चौरसिया पुत्र चन्द्रिका चौरसिया निवासी मुरारा थाना केराकत जनपद जौनपुर 2.अफरोज पुत्र मो0 इद्ररीश निवासी बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 3. विकाश यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी बगथरी थाना गौराबाशाहपुर जनपद जौनपुर 4. प्रदीप उर्फ सुपक गुप्ता पुत्र धर्मेन्द्र गुप्ता निवासी मुरारा थाना केराकत जनपद जौनपुर 5. विशाल कन्नौजिया पुत्र बिरजू कन्नौजिया निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नं0 UP 62 AM 9333 सहित  गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 302 /34 आईपीसी मे चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। तथा शेष अभि0गण की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण  इस  प्रकार है 

1.राहुल चौरसिया पुत्र चन्द्रिका चौरसिया निवासी मुरारा थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष
2. अफरोज पुत्र मो0 इद्ररीश निवासी बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 31वर्ष
3. विकाश यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी बगथरी थाना गौराबाशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 28वर्ष
4. प्रदीप उर्फ सुपक गुप्ता पुत्र धर्मेन्द्र गुप्ता निवासी मुरारा थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष
5. विशाल कन्नौजिया पुत्र बिरजू कन्नौजिया निवासी भदेवरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष

वांछित अभियुक्त-
1. चंदन सिंह पुत्र प्रभुसत्यवादी सिंह निवासी ग्राम मुरारा थाना केराकत जौनपुर।
2. पंकज चौरसिया पुत्र राम नयन चौरसिया निवासी उपरोक्त ।

यह भी पढ़े ; शाहगंज में अंतर्जनपदीय गौ तस्कर नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार 

यह भी पढ़े ; अशोक सिंह लोकसभा चुनाव के लिए धनंजय सिंह से मांगेंगे समर्थन  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments