अतिक्रमण पर पुलिस सख्त, सौ से अधिक दुकानदारों का हुआ ई-चालान

0

खेतासराय(जौनपुर): खेतासराय नगर में मंगलवार देर शाम पुलिस प्रशासन ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की। थाना प्रभारी रामाश्रय राय के नेतृत्व में चलाया गया अभियान के दौरान नगर के खुटहन रोड, दीदारगंज रोड और मुख्य मार्ग पर पुलिस टीम ने गहन चेकिंग करते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की।

पुलिस ने सड़क तक दुकान बढ़ाने वाले ठेला-खोमचा और अन्य दुकानदारों के 100 से अधिक ई-चालान किए। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि वे नालियों के भीतर निर्धारित स्थान पर ही दुकान लगाएँ और सड़क पर अतिक्रमण न करें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर दुकानें बढ़ने से आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि नगर में यातायात व्यवस्था सुधारने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान 100 से अधिक दुकानदारों का धारा 192 के तहत चालान किया गया है। आगे भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की इस कार्रवाई से आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क किनारे दुकानों और ठेलों के कारण आए दिन घंटों तक जाम की समस्या बनी रहती थी। पुलिस द्वारा चलाया गया यह अभियान निश्चित रूप से यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here