back to top

उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष बने प्रदीप जायसवाल

शाहगंज [जौनपुर ] नगर में मंगलवार रात उद्योग व्यापार मंडल की तहसील और नगर इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सभी ने व्यापारी हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प दोहराया । इस मौके पर हाथरस में भगदड़ की वजह से मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा गया ।

कस्बे के आजमगढ़ रोड स्थित होटल शाहगंज पैलेस पर आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान तहसील अध्यक्ष अनिल मोदनवाल और निवर्तमान नगर अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की । उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ सदस्यों ने तहसील इकाई के निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, महामंत्री नरेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल और नगर इकाई के निर्वाचित अध्यक्ष अर्पित जायसवाल, महामंत्री सुनील अग्रहरि टप्पू और कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर मोदनवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

दोनों इकाई के अध्यक्षों ने अपने स्वीकार्यता उद्बोधन में व्यापारी हितों को सर्वोपरि रखते हुए व्यापारी एकता को सुदृढ़ करने की बात कही । उन्होंने कहा कि जल्द अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे । सभा को दिनेश चंद्र गांधी, अरविंद अग्रहरि, सुशील सेठ बागी ने भी संबोधित किया । अंत में सभी व्यापारियों ने हाथरस में भगदड़ के दौरान मारे गए सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा । कार्यक्रम का संचालन सौरभ सेठ ने किया ।

इस मौके पर जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल ,अब्दुल कासिम खान ,विवेक कुमार ,अजय सिंह, सत्येंद्र मोदनवाल, महेंद्र प्रताप वर्मा एडवोकेट, मनोज जायसवाल, मनीष अग्रहरि, दीपक जायसवाल, आशीष प्रीतम, ओम चौरसिया, देवी प्रसाद मंटू चौरसिया, अनिमेष अग्रहरि, अजय अग्रहरि, धीरज पाटिल ,दिनेश चंद गांधी, राजू अग्रहरि ,सुशील सेठ बागी , प्रज्ञेस मोदनवाल ,विजय अग्रहरी ,गोपाल अग्रहरि, राहुल अन्ना ,वेदप्रकाश जायसवाल, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments