प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की बहनों ने रक्षा बंधन पर्व मनाया
खेतासराय (जौनपुर) भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व सोमवार को उत्साह से मनाया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा गोरारी की बहनों ने शाखा में आए भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधा। रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि देश के हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। शाखा प्रभारी जूही दीदी ने कहा कि यह परमात्मा की ओर से रक्षा सूत्र है। रक्षाबंधन पवित्रता और भाईचारे का पर्व है जो हमें आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर अजीत गुप्ता, डॉ.जगदीश नारायण, रूचि दीदी, दयाराम प्रजापति, अजीत, प्रदीप मौजूद रहे।