Trees and certificates are being given to pregnant women under the Green Gold scheme
- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई पहल, 1 से 7 जुलाई तक चलेगी योजना
JAUNPUR NEWS ( खेतासराय ) पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1 जुलाई से 7 जुलाई तक GREEN GOLD SCHEMS,ग्रीन गोल्ड योजना चलाई जा रही है जिसके तहत ब्लॉक में प्रसव कराने वाली महिलाओं को एक पौधा और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है। यह पहल नवजात जीवन के साथ-साथ पर्यावरण में हरियाली लाने की एक अनूठी कोशिश है।
वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना पूरे सप्ताह चलेगी, जिसमें प्रत्येक प्रसूता को एक-एक पौधा और प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
योजना के तहत शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. मसूद द्वारा तारगहना निवासी एक महिला, जिसने नवजात को जन्म दिया, को एक पौधा और प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों और वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।