primary school boundary wall demolished JAUNPUR NEWS
- अराजकतत्वों ने गिराई प्राथमिक विद्यालय की चाहरदीवारी गिराई
खेतासराय (जौनपुर): क्षेत्र के भदैला गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय की चाहरदीवारी को अराजकतत्वों ने रविवार की रात गिरा दिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेश्वर यादव स्कूल पहुँचे तो देखा कि विद्यालय परिसर की बाउंड्रीवाल जमींदोज हो चुका है। दृश्य देख वह हतप्रभ रह गए और आस-पास के लोगों से पूछताछ किया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया तो इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन समिति और उच्चाधिकारियों को दी।
प्रधानाध्यापक नागेश्वर यादव ने बताया विद्यालय का बाउंड्रीवाल किसी असामाजिक तत्व द्वारा जानबूझकर किया गया कार्य प्रतीत होता है। थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में कुल लगभग 60 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं और चाहरदीवारी सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। बिना बाउंड्रीवाल के विद्यालय परिसर असुरक्षित होता है, जिससे पशुओं के प्रवेश और बाहरी लोगों की आवाजाही की संभावना बढ़ जाती है और शिक्षण कार्य बाधित होता है।