Tuesday, July 29, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाJAUNPUR : प्रधानाचार्यो ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा ज्ञापन

JAUNPUR : प्रधानाचार्यो ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा ज्ञापन

प्रधानाचार्य परिषद जौनपुर के प्रधानाचार्यो ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौपा ज्ञापन


JAUNPUR NEWS जौनपुर : प्रधानाचार्य परिषद ने प्रादेशिक प्रधानाचार्य परिषद के आह्वाहन पर संपूर्ण प्रदेश के प्रधानाचार्यो की मांगों तथा उनकी समस्याओं पर शासन का ध्यान आकृष्ट करने और उसके निदान हेतु अपनी 17 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों को सौपा, जिसमें प्रमुखता से प्रधानाचार्य को सेवा सुरक्षा (धारा 21 की बहाली ) कार्यवाहक प्रधानाचार्य को उनका वेतन अर्थात धारा 18 की बहाली, प्रधानाचार्यो का चयन विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षकों में से साक्षात्कार के माध्यम से करना स्व वित्त पोषित विद्यालय के प्रधानाचार्यो को सम्मानजनक वेतनमान, प्रधानाचार्यो हेतु कैशलेस चिकित्सा सुविधा, ऑनलाइन स्थानांतरण शुल्कों का पुनर्निर्धारण प्रधानाचार्य को और अधिक वित्तीय अधिकार प्रदान करना ,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति का अधिकार प्रदान करना ,

पुरानी पेंशन योजना लागू करना आदि ज्ञापन प्रदान करने में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से प्रधानाचार्य परिषद जौनपुर के अध्यक्ष डॉ संजय चौबे, महामंत्री श्री रविंद्र नाथ शर्मा ,श्री शीवधार ,श्री दिनेश कुमार यादव ,श्री देवेंद्र नाथ पांडे, डॉक्टर अरविंद ,श्री शिव भूषण चौबे, श्री मौलवी राम ,श्री जितेंद्र कुमार ,श्री प्रेमनाथ आदि उपस्थित रहे ।ज्ञापन देने के बाद प्रधानाचार्य परिषद जौनपुर के अध्यक्ष डॉ संजय चौबे ने बताया कि प्रादेशिक परिषद के आवाहन पर दिनांक 30 दिसंबर 2024 को लखनऊ के शिक्षा निदेशालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होना है, जिसमें जनपद के सभी प्रधानाचार्य शामिल हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments