JAUNPUR न्यायालय के कार्यालयों में लगाए जाएंगे प्रिंटर ,28 मार्च को कोटेशन खोले जाएंगे
JAUNPUR NEWS जौनपुर:अपर जिला जज,चतुर्थ जनपद न्यायालय, ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायाधीश के आदेश एवं अनुमोदन दिनांक 20 मार्च के अनुपालन में अवगत कराया जाता है कि जनपद न्यायालय,जौनपुर के विभिन्न न्यायालयों .कार्यालयों के उपयोग के लिए 10 HP Laserjet Pro P-1108 प्रिंटर के खरीद पंजीकृत एवं प्रतिष्ठित फर्मों से 27 मार्च 2024 को 4.30 बजे अपरान्ह् तक निविदा कोटेशन आमंत्रित किये जाते हैं। प्राप्त निविदा कोटेशन 28 मार्च 2024 को पूर्वाहन 10.30 बजे अध्यक्ष, क्रय समितिअपर जिला जज जनपद न्यायालय, जौनपुर के समक्ष खोले जायेगें। न्यूनतम दर युक्त निविदा/कोटेशन सामान्यतः स्वीकार किये जायेगे, परन्तु माननीय जनपद न्यायाधीश,जौनपुर को यह अधिकार होगा कि बिना कारण बताये किसी भी निविदा कोटेशन को स्वीकार न करे।
यह भी पढ़े JAUNPUR NEWS :Holi के रंग प्रेम और सौहार्द के प्रतीक :डॉ अंजना सिंह