Priya Pandey, student of Hariom Inter College,Kirtapur brought honor to the district.jaunpur
JAUNPUR NEWS जौनपुर :यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया ,हरिओम इंटर कालेज करतारपुर के विद्यार्थियों का रुतबा कायम इंटरमीडिएट की छात्रा शिप्रा पांडे ने 96% अंक प्राप्त कर जिले की टॉप 10 सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वही कुमकुम निषाद 95.8 % तथा संजना भारती ने 95.8 % अंक प्राप्त कर जिले की टॉप 10 सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा हाई स्कूल की छात्रा प्रकाशनी सिंह ने 89.5% स्नेहा मौर्य 86.5%श्रेया यादव86% आदर्श मिश्रा 83.5 % अंक प्राप्त कर सभी ने विद्यालय का गौरव बढाया है
वही इसी कड़ी में इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिला टॉप की सूची में श्रीमती शोभावती देवी इन्टर कॉलेज रघुनाथ नगर घाटमपुर सुल्तानपुर के तीन बच्चियों ने परचम लहरा (1) रागिनी राजभर पुत्री नन्हेलाल राजभर -96.4% जिले में स्थान दूसरा(2) प्रिया राजभर पुत्री कन्हैयालाल राजभर -95.4% जिले में स्थान सातवा(3) स्वातिका द्विवेदी पुत्री केवलकांत द्विवेदी -95% जिले में स्थान नवा प्राप्त किया है क्षेत्र में लोगो में ख़ुशी है इनकी इस सफलता को लेकर गांव वाले और परिजन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे है