कर्बला के शहीदों के ग़म में अक़ीदतमंदो ने निकाला सातवीं मोहर्रम का जुलूस
शाहगंज [जौनपुर ] क्षेत्र के बड़ागांव में बृहस्पतिवार को 1400 साल पहले हुए कर्बला के जुल्मों सितम व यजीद की बर्बरियत को याद कर निकाला गया सातवीं मोहर्रम का जुलूस।जुलूस की अध्यक्षता सदरे हुसैनी मिशन सैयद जीशान हैदर ने किया। यह जुलूस अपने निर्धारित स्थान सैयद इम्तियाज हुसैन आब्दी के अज़ाखाने से बरामद होकर बाजार के रास्ते चहार रौज़े होता हुआ बड़ा गांव स्थित कर्बला पर जाकर संपन्न किया गया।
जुलूस का संचालन असगर मेहंदी गुड्डू ने किया। जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए।जिसमें उप निरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा, मुख्य आरक्षी संतोष यादव, अनंत कुमार, आरक्षी पप्पू सिंह, इस्माइल खान,समेत पुलिसकर्मी मुस्तादी से उपस्थित रहे।यह जुलूस सबीह-ए अलम व दुलज़नाह के साथ स्थानीय अंजुमनों ने नौहा खानी व सीना ज़नी करते हुए जुनून को सकुशल संपन्न कराया। जुलूस के दौरान मोहम्मद अजहर, मोहम्मद वारिस हाशमी,सैयद परवेज़ मेहंदी,समीम हैदर,हसन मेहंदी,ज़फ़र,बब्लू इलेक्ट्रीशियन, रईस अहमद, ज़ाकिर हुसैन, इमरान खान वाटर सप्लायर समेत सैकड़ों लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।