Monday, February 24, 2025
Homeधर्मजुलूस-शबे विलादत अपनी पुरानी रिवायत के साथ संपन्न 

जुलूस-शबे विलादत अपनी पुरानी रिवायत के साथ संपन्न 

जौनपुर : अंजुमन हैदरिया मुुल्ला टोला का तारीखी जुलूस- शबे विलादत अपनी पुरानी रिवायत के मुताबिक 15-9-2024 को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। हमेशा की तरह इस बार भी ईद मिलादुन्नबी बड़े जोशखरोश के साथ मनाया जा रहा है। इस मुबारक मौके पर हजारों की संख्या में नौजवान, बुजुर्ग और बच्चों ने जुलूस निकाला।नातखां अंजुमनों ने जहां हज़रत मोहम्मद साहब की आमद पर नातिया कलाम पढ़कर तो वही अखाड़ो ने अपना करतब दिखा कर अपनी अकीदत का इज़हार किया । हर साल की तरह इस साल भी जौनपुर में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। इस मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये थे।यह जुलूस बाद नमाज ईशा राम जियावन के मकान से उठ कर अपनी कदीमी रास्तों से होता हुआ मुल्ला टोला तिराहा, हमाम दरवाजा चौराहा,मौलाना करामात अली रोड, मुफ्ती महोल्ला नल कूप, मूल्ला टोला मस्जिद होते हुए रौज़ा मखदूम शाह मूल्ला टोला पर एहतमाम हुआ।

ईद मिलाद उन नबी के जुलूस को शांति पूर्वक संपन्न कराने में प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी।इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन ने निगरानी रखी थी । वही इंतेजामिया कमेटी ने जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह खाने-पीन का इंतजाम किया था। इस दौरान रास्ते में जुलूस पर जगह-जगह लोगों ने फूल की बारिश की। जुलूस के पूरे रास्ते में गुब्बारों तथा अस्थायी गेट का निर्माण कर आये लोगो का स्वागत किया गया । सरपरस्त आला हजरत मौलाना शहरे पेस ईमाम जनाब हसनैन अहमद सिद्दीकी की सरपरस्ती में जुलूस उठाया गया।जिसमे सरपरस्त मौलाना अफजल अहमद व अंजुमन हैदरिया के सदर अली, मुख्तार अहमद मंसूरी, जनरल सेक्रेटरी शकील अहमद मंसूरी, नायब सदर हसीन खा, सेक्रेटरी अबू मोहम्मद आजाद खा,खजांची मोहम्मद मुस्ताफा उर्फ लाडले मंसूरी, निज़ामी इरफ़ान अन्सारी,अफसर खान, डॉ शाहबाज़ खान,डॉ आफताब जौनपुरी,मास्टर तुफेल अन्सारी, जुलुस कमेटी, जनाब अशफ़ाक़ अहमद मंसूरी,मीडिया प्रभारी सोहराब अंसारी व अन्य मौजूद रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments