Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरराष्ट्रहित में मतदान हम सब परिवारों की भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रहित में मतदान हम सब परिवारों की भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजित

मतदान में उत्सव के समान ही होनी चाहिये आपकी शत-प्रतिशत सहभागिता: आचार्य शान्तनु जी महाराज


जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य के संस्थापक अध्यक्ष डा. सन्दीप पाण्डेय के नेतृत्व में लोकतंत्र के महापर्व के आयोजन के समय लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक वृहद कार्यक्रम ‘राष्ट्रहित में मतदान और हम सब परिवारों की भूमिका’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य श्री शान्तनु जी महाराज का आगमन हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ सर्वप्रथम भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्पार्पण से किया गया। महिला संयोजिका ज्योति श्रीवास्तव द्वारा वन्दे मातरम गीत गाया गया। संस्थाध्यक्ष डा. सन्दीप पाण्डेय ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार भी है और नैतिक कर्तव्य भी। हम सभी को अपने राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए निश्चित रूप से मतदान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस तरह के जागरूकता आयोजनों से मत प्रतिशत में वृद्धि अवश्य देखने को मिलेगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य शान्तनु जी महाराज ने कहा कि हम जब परिवार में कोई उत्सव मनाते हैं उसमें जो सबसे आवश्यक बात है, वह है परिजनों की शत—प्रतिशत सहभागिता। इसी प्रकार हमारा लोकतंत्र भी सर्वश्रेष्ठ बन सके, उसके लिये आवश्यक है कि इस मतदान में आप सभी की शत प्रतिशत सहभागिता बने। ऐसी घटनाएं भी होती है कि एक मतदान से प्रत्याशी चुनाव हार गये इसलिये प्रत्येक वोट का महत्व है। उन्होंने बताया कि ऐसे आंकड़ें हमें सदैव प्राप्त होते हैं जिससे यह पता चलता है कि नगरीय क्षेत्रों में जहां पढ़े लिखे लोगों का प्रतिशत ज्यादा है वहां मतदान का प्रतिशत सबसे कम है। निराशा व उदासीनता मत प्रतिशत घटाती है। यह आवश्यक है कि हम सब लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्सव की तरह मनायें और उसमें अपनी सम्पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक डा. सुभाष सिंह, नगर संघचालक धर्मवीर जी तथा जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रजत जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डा. रामनारायण सिंह, दया निगम, अवधेश गिरि, रविन्द्र गुप्ता वेद डायग्नोस्टिक को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् अध्यक्ष डा. सन्दीप पाण्डेय के साथ संगठन के लोगों ने मिलकर आचार्य शान्तनु जी महाराज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में डा. शैलेश सिंह, नीरज श्रीवास्तव, अतुल जायसवाल, जनार्दन पाण्डेय, अनिल गुप्ता, कंचन पाण्डेय, मीरा अग्रहरि, अंजू सिंह, जया सिंह, रीना उपाध्याय, प्रशान्त सिंह, सन्दीप चौधरी, जयशंकर सिंह, राजेश कुमार, अतुल मिश्र, ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, प्रमोद सैनी, रमेश श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह राणा, आनन्द अस्थाना, अम्ब्ररीश पाठक, आनन्द मिश्र, अभिषेक श्रीवास्तव, डा. विकास यादव, डा. अरूण मिश्र, अनिल कुमार सिंह, शमशेर बहादुर पाल, राघवेन्द्र सिंह, डा. अमरनाथ पाण्डेय, राजीव साहू, डा. आलोक दास आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने किया। संस्था के कोषाध्यक्ष पंकज सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments