Wednesday, October 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरखेतासराय के गुरैनी बाजार में स्मार्ट मीटर लगाने पर विरोध

खेतासराय के गुरैनी बाजार में स्मार्ट मीटर लगाने पर विरोध

व्यापारियों के विरोध के बाद कर्मचारियों ने लगाया ब्रेक, सात मीटर वापस बदले गए

खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के गुरैनी बाजार में सोमवार को स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों को व्यापारियों के जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध इतना तीव्र हुआ कि कर्मचारियों को पहले से लगाए गए सात स्मार्ट मीटर हटाकर पुराने मीटर लगाने पड़े।

सोमवार दोपहर करीब दो दर्जन कर्मचारी बाजार में स्मार्ट मीटर लेकर पहुंचे थे। एक दर्जन दुकानों पर मीटर लगाए भी जा चुके थे, तभी पूरे बाजार में इसकी खबर फैल गई। व्यापारियों का संगठन सक्रिय हो गया और इकट्ठा होकर विरोध करने लगा। हंगामे की स्थिति देख कर्मचारियों को मीटर लगाने का काम रोकना पड़ा।

व्यापार मण्डल अध्यक्ष मसूद सिद्दीकी ने बिजली विभाग के एसडीओ से फोन पर बातचीत कर स्मार्ट मीटर लगाने से पहले कुछ शर्तें रखीं। उन्होंने कहा कि बाजार में व्यापारियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति दी जाए, 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए और किसी भी फाल्ट की स्थिति में तत्काल मरम्मत सुनिश्चित की जाए।

सिद्दीकी ने बताया कि फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाने का काम रोक दिया गया है। उनकी मांगें पूरी होने के बाद ही व्यापारी मीटर लगवाने देंगे। एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि मंगलवार को वे गुरैनी बाजार पहुंचकर व्यापारियों से सीधे बातचीत कर समाधान निकालेंगे। इस दौरान व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष हुजैफा, महामंत्री रामशबद, मंत्री मोहम्मद आदिल, मोहम्मद सलीम, कादिर, सुनील कुमार, नौशाद आलम, अंजर, रहीम, अब्दुल्लाह समेत अन्य पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments