Home न्यूज़ शिक्षा JAUNPUR NEWS,पेयरिंग-मर्जर के विरोध में शिक्षक संघ ने की बैठक  

JAUNPUR NEWS,पेयरिंग-मर्जर के विरोध में शिक्षक संघ ने की बैठक  

0
JAUNPUR NEWS,पेयरिंग-मर्जर के विरोध में शिक्षक संघ ने की बैठक  

Meeting by Uttar Pradesh Primary Teachers Association in protest against school pairing/merger.jaunpur news:

JAUNPUR NEWS जौनपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने जनपद में संजय कुमार सिंह सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय गोण्डा खास विकास क्षेत्र सिरकोनी को जिला संयोजक तथा साजेश सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मदारपुर दोयम विकास -क्षेत्र सिरकोनी , कमलेश कुमार सिंह सहायक अध्यापक त्रिलोचन बड़ागांव विकास- क्षेत्र जलालपुर  व सत्य प्रकाश मिश्र प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय जेठपुरा रामनगर  को क्रमशः सह संयोजक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद -जौनपुर बनाया गया है।आज के कार्यक्रम का संचालन राऐ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता . अशोक राजभर ने की। संयोजक  संजय सिंह ने कहा  कि विद्यालय पेयरिंग/मर्जर के सन्दर्भ में प्रदेशीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जौनपुर में अध्यापकों के हित में संगठन कार्य करेगा।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सह संयोजक कमलेश सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार अध्यापकों के खिलाफ हो रहे अनर्गल कार्यवाही का जोरदार विरोध किया जायेगा । संयोजक व सह संयोजक बनने पर जनपद के पुराने सैकड़ों शिक्षक साथियों व नेताओं ने बहुत बहुत बधाई देते हुए कहा कि जनपद में एक बार फिर से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नये कलेवर में कार्य करेगा और जल्द ही विद्यालय पेयरिंग/मर्जर की योजना पर रोक लगाने , तथा पदोन्नति व अन्य सभी मांगों पर शासन/प्रशासन को अवगत कराने के साथ साथ अग्रिम कार्यवाही की रणनीति बनाई जायेगी।आज के कार्यक्रम में  रूद्रसेन सिंह, बृजेश सिंह,संजीव मिश्र करमजीत प्रसाद,शोभनाथ यादव, मुन्ना यादव, अरविन्द पाल, नीलेश केसरवानी, पूजा राना,भानु गौतम, रीतू प्रिया नीलम केसरवानी शैलेन्द्र सिंहशिव शंकर मौर्य,, जटाशंकर, दुर्गा यादव,राजेश यादव, ,राजेश सिंह, विवेक सिंह, सुशील उपाध्याय,शशीकला देवी,मीना कुमारी, निर्मला देवी,जया सिंह , सुनील, चन्द्र शेखर, कृष्ण कुमार गुप्ता,अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। तथा  आज के कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षको ने भाग लिया और सभी ने संगठन को पूर्ण समर्थन दिया।

यह भी पढ़े :JAUNPUR NEWS,57 परिषदीय विद्यालयों की हुई पेयरिंग 

यह भी पढ़े : JAUNPUR NEWS मोनी और संदीप का अंतरजातीय विवाह सम्पन्न 


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version