Employment servants staged a protest, demanding a collective apology,shahganj
खेतासराय (जौनपुर) विकास खण्ड SHAHGANJ कार्यालय परिसर में गुरुवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जब खंड मुख्यालय पर तैनात सहायक विकास अधिकारी राकेश बहादुर सिंह पर रोजगार सेवकों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगाया। इस घटना से नाराज़ रोजगार सेवकों ने बीडीओ से मिलकर सामूहिक माफ़ी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि माफ़ी नहीं मांगी गई तो वे कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।
जानकारी की अनुसार गुरुवार शाम लगभग 5 बजे जब विकास खण्ड कार्यालय (सोंधी) बंद होने की प्रक्रिया में था, उसी दौरान एडीओ, एसटी द्वारा वहां मौजूद रोजगार सेवकों के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया। बताया गया कि उस समय कुछ रोजगार सेवक मौके पर उपस्थित थे, जिन्होंने यह सब सुना। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने अपने संगठन के नेतृत्व में विरोध जताया।
इस घटना से आहत होकर रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष निशा नाथ के नेतृत्व में रोजगार सेवकों का एक समूह नारेबाजी करता हुआ खंड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी से मिला और उन्हें लिखित शिकायत सौंपी। ज्ञापन में यह मांग की गई कि एडीओ को अपनी अभद्र भाषा के लिए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिए, अन्यथा सभी रोजगार सेवक आंदोलन और कार्य बहिष्कार का रास्ता अपनाने को विवश होंगे।
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी का कहना है कि रोजगार सेवकों द्वारा एडीओ, एसटी के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग की शिकायत प्राप्त हुई है। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भविष्य में मर्यादित भाषा के प्रयोग की हिदायत दे दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
यह भी पढ़े : Jaunpur News:बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह बेलाव डबल मर्डर मामले में दोष मुक्त