Tuesday, January 21, 2025
Homeन्यूज़अमित यादव की अगुआई में धरना प्रदर्शन

अमित यादव की अगुआई में धरना प्रदर्शन

मंगदपुर ग्राम के आंबेडकर पार्क में अमित यादव की अगुआई में हुआ धरना प्रदर्शन।


जौनपुर: समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने अपने हजारों समर्थकों के साथ आंबेडकर पार्क में पहुँच कर बाबा साहेब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित किया । जबकि प्रशासन द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश की गयी। पुलिस सुबह से ही घर पहुँच कर कार्यक्रम रद्द कराना चाहा पर अमित यादव ने कहा कि मैं किसी का अपमान करने नहीं जा रहा हूँ। मुझे माल्यार्पण करने से रोकने कोशिश न करें। मैं कोई कानून नहीं तोड़ रहा हूँ। किसी का भी सम्मान करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। अपने वक्तव्य में उन्होंने आंबेडकर जी के योगदान को परिभाषित किया। तथा उनके द्वारा रचित कानून की उपलब्धि का बयान किया।

गिरफ्तारी के मिडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तार होने का कोई डर नहीं है। संबिधान की रक्षा के लिए मैं कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूँ। अपने दादा राजबहादुर यादव तथा पिता अर्जुन सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि मेरे रगों में उन लोगों का खून दौड़ रहा है। जो जौनपुर के बिकास के लिए जीवन भर समर्पित रहे। अमित शाह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ऐ सरकार सामंती सरकार है। ऐ संबिधान खत्म कर मनुस्मृति कानून लागू करना चाहती है। हम जनता के अधिकारों का हनन नहीं करने देगें। अन्त में उन्होंने कहा कि समाजवादी अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के बिचारों व निर्देशों का तन मन धन से पालन करेंगे।

  • रिपोर्ट – इंद्रेश यादव 
LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments