Thursday, December 12, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाजौनपुर:NSS शिविर के चौथे दिन पीयू के छात्रों ने चलाया पॉलीथिन मुक्त अभियान 

जौनपुर:NSS शिविर के चौथे दिन पीयू के छात्रों ने चलाया पॉलीथिन मुक्त अभियान 

पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के छात्रों ने चलाया पॉलीथिन मुक्त अभियान 

सरायख्वाजा जौनपुर l राष्ट्रीय सेवा योजना [NSS] के विशेष शिविर के चौथे दिन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के विभिन्न संकाय के स्वसेवक सेविकाओं के द्वारा ग्रीन कैप्स क्लीन कैंपस योजना के तहत पालीथीन मुक्त करने का संकल्प अभियान चलाया गया टीम कैप्टन केतन सचिन विकाश कृष्ण कुमार शशि कुमार, सुनील कुमार, के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ l

इस  कार्ययोजना में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शशिकांत यादव डॉक्टर विशाल यादव डॉ अजय कुमार मौर्य डॉक्टर विनय वर्मा कर्मचारी मैंलाश एवं बांके लाल यादव की उपस्थिति में चलाया गया जिसमे मुख्य रूप से टीम लीडर प्रभात तिवारी ,स्वयंसेवक प्रियांशी मौर्या ,फरहान,अख्तर ,उज्जैनी जायसवाल ,प्रखर सिंह प्रिंस यादव उत्कर्ष मिश्रा समेत  तमाम स्वयंसेवक सेविकाएं उपस्थित रही l


फार्मेसी संस्थान में मना नवागंतुक सम्मान समारोह

  • मिस्टर फ्रेशर करण, मिस फ्रेशर स्वाति बनीं
  • ज्ञान के साथ ग्रेडिंग भी जरूरीः कुलपति

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के फार्मेसी संस्थान में बुधवार को नवागंतुक सम्मान समारोह मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉक्टर नृपेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया  उक्त समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने नवागंतुकों को आशीर्वचन देकर कहा कि शिक्षा कभी भी बेकार नहीं जाती, विद्यार्थियों मन लगाकर अपने पाठ्यक्रमों की तैयारी करना ताकि आप अच्छे अंक से परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें l आजकल कंपनियां ज्ञान और अनुभव के साथ- साथ आपकी ग्रेडिंग को भी देखती है।  

फार्मेसी संस्थान में मना नवागंतुक सम्मान समारोह scaled

उक्त कार्यक्रम में श्री श्री रविशंकर जी के शिष्य जयसिंह द्वारा 15 मिनट का प्राणायाम कराया गया जो कि विद्यार्थी जीवन को संतुलित करने में बहुत मददगार साबित होगा l विद्यार्थियों ने कुलपति के सामने गणेश स्तुति का नृत्य पेश किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी l कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर करण कुमार एवं मिस फ्रेशर स्वाति पांडे बनीं । कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक पूजा सक्सेना, डॉ. राजीव कुमार, सुरेंद्र सिंह, विजय बहादुर मौर्य,  हेमंत दुबे थे l


पीयू परिसर के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुरू

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर परिसर में चलने वाले समस्त पाठ्यक्रमों के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पीयूकैट)  सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय एमबीए सहित विभिन्न स्नातक (यूजी), डिप्लोमा और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए टेस्ट का आयोजन करता है। इच्छुक अभ्यर्थी वीबीएसपीयू पीयूसीएटी 2024 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट- vbspu.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन एक मार्च से शुरू हो गया है।

इसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय परिसर में बीएससी, बीए, बीकाम, बीए एलएलबी आनर्स (फाइव इयर इनटीग्रेटेड कोर्स), बीए (जनसंचार, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र), बीसीए, बीबीए, बीटेक, एमएससी, एमए, एमबीए, एमसीए, एमए जनसंचार, एमटेक, डिप्लोमा इन फार्मेसी, मेकिनिकल इंजीनियरिंग, पीजी डिप्लोमा इन जेंडर वूमेन स्टडी, ट्रासलेशन के पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं।   

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments