PUCAT counselling begins from August 5 in jaunpur
Pucat counselling 2025 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पीयूकैट प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के बाद सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए प्रथम काउंसलिंग 5 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक होगी विश्वविद्यालय ने पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तिथियां जारी कर दी है।5 अगस्त 2025 को बीकॉम ऑनर्स एमएससी के केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री,माइक्रोबायोलॉजी,फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, एल एल एम, एमबीए, एमबीए के फाइनेंस एंड कंट्रोल, फार्मेसी में डिप्लोमा,6अगस्त 2025 को एमबीए के एग्री बिजनेस, ई-कॉमर्स,एचआरडी में, एलएलबी 5वर्ष इंटीग्रेटेड,बीसीए में 7 अगस्त को एमसीए, बीसीए, एमसीए इंटीग्रेटेड, बीएससी के सभी 10 विषय में तथा बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी व एनवायरमेंटल साइंस, 8 अगस्त 2025 को बीटेक के सभी 10 विषयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग होनी निर्धारित है जिसकी सूचना विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है।प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को अपने सभी अंक पत्र मूल एवं छाया प्रति के साथ ही, आधार कार्ड, फोटोग्राफ, जाति आदि प्रमाण पत्र लेकर आना होगा।
यह भी पढ़े : JAUNPUR,स्वयं सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू