जौनपुर : आम आदमी पार्टी [ AAM ADMI PARTY ] के पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ०अनुराग मिश्र ने पत्रकारों के साथ भाजपा के मंत्री गिरीश यादव द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की निंदा की है और आरोप लगाया है कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और जमकर दलाली ली गई है कोई भी कार्य समय से पूरा नहीं हो रहा है भारी कमीशनखोरी के चलते विकास के कार्य ठप हो गए हैं।
चाहे अमृत योजना के तहत सीवर बनाने का काम हो या फिर रिवर फ्रंट का काम या चौकिया धाम के सौंदर्यीकरण का कार्य, कोई भी कार्य तय सीमा में नहीं पूरा हो पा रहा। जन सरोकार के मुद्दों पर सवाल पूछना पत्रकार का धर्म होता है लेकिन जनहित के मुद्दों पर उठे सवालों का जवाब देने के बजाय मंत्री गिरीश यादव जैसे आगबबूला हुए उससे यह साफ़ हो जाता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है। मंत्री जी का व्यवहार बेहद शर्मनाक है उन्हें तत्काल माफी मांगते हुए सभी सवालों का स्पष्ट जवाब जनता के बीच में देना चाहिए। जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा ने कहा है कि जिला प्रशासन शहर की खराब सड़कों को तत्काल बनवाने का कार्य करे। डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियां एक बार फिर से शहर में पैर पसार रहे हैं लेकिन किसी भी वार्ड में फॉगिंग का कार्य नहीं चल रहा है और ना ही नियमित रूप से सफाई का कार्य हो रहा है। मंत्री गिरीश यादव द्वारा पत्रकारों से दुर्व्यवहार की मैं निंदा करता हूं। और मांग करता हूं कि मंत्री जी तत्काल पत्रकारों से माफी मांगे और पूछे गए सवालों का विस्तार से जवाब दें।