Tuesday, February 4, 2025
Homeन्यूज़शिक्षापूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बीडीएस की परीक्षा 21अगस्त से

पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बीडीएस की परीक्षा 21अगस्त से

#पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बीडीएस की परीक्षा 21 अगस्त से

Purvanchal University affiliated BDS exam from 21st August जौनपुर.वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डेंटल कॉलेज, इटौरा आज़मगढ़ के बीडीएस पाठ्यक्रम की परीक्षा 21 अगस्त से 30 अगस्त  तक होगी. परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीडीएस द्वितीय वर्ष 2021-22 (पूरक)तृतीय वर्ष 2022-23(पूरक) एवं बीडीएस चतुर्थ वर्ष सत्र 2022-23 संस्थागत तथा वर्ष 2020-21 (पूरक) के विद्यार्थियों  की परीक्षा स्वकेन्द्र पर सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय द्वारा जारी सारिणी के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बंधित दूसरा समाचार :

नवप्रवेशित विद्यार्थियों के उन्मुखीकरण पर हुआ विशेष व्याख्यान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्तीय अध्ययन विभाग में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के उन्मुखीकरण कार्यक्रम हेतु आयोजित विशेष व्याख्यान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, नोएडा के प्रोग्राम मैनेजर अनूप मिश्रा ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की कार्यप्रणाली पर गहन चर्चा की और प्रोजेक्ट निर्माण से लेकर उसके क्रियान्वयन तक की प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से समझाया। उन्होंने छात्रों को कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट की सफलता के लिए परस्पर समन्वय एवं संबंधों का निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण है।

श्री मिश्रा ने एक सफल प्रोजेक्ट मैनेजर बनने के लिए जिन गुणों की आवश्यकता होती है,  उन पर जोर दिया, जिसमें टीम के भीतर सामंजस्य स्थापित करना, प्रभावी संचार और विभिन्न हितधारकों के साथ सकारात्मक संबंधों का निर्माण शामिल है। उन्होंने अपने जीवन की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने इन सिद्धांतों का पालन करके सफलता प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने उनसे कई सवाल पूछे, जिनमें से एक सवाल पर उन्होंने एक सफल मैनेजर के गुणों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि एक अच्छे मैनेजर को निर्णय लेने की क्षमता,  नेतृत्व, कौशल  और समय प्रबंधन की विशेषताएँ होनी चाहिए।

इससे पूर्व कार्यक्रम का स्वागत एवं परिचय विभाग के प्राध्यापक सुशील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अजय द्विवेदी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ. अनुराग मिश्रा, डॉ. प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, मनोज त्रिपाठी  और यशि सिंह सहित कई छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहे। उनमें से गंगा सागर सिंह, सौम्या गुप्ता,  आशीष सिंह, सौरभ कुमार, साक्षी मिश्रा  और गौरव सागर मिश्र प्रमुख रूप से शामिल थे।

 यह भी पढ़े : जौनपुर में शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में एसडीएम का घेराव

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments