पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का 28 वां दीक्षांत समारोह 22 सितंबर को

0
 पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का 28 वां दीक्षांत समारोह 22 सितंबर को
 पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का 28 वां दीक्षांत समारोह 22 सितंबर को

    वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह की कुलपति ने की समीक्षा  

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 22 सितंबर कोहोगा। इस संबंध में गुरुवार को कुलपति सभागार में कुलपति प्रो वंदना सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई । कुलपति ने समिति के संयोजकों से बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली। कुलसचिव ने राजभवन द्वारा प्रेषित निर्देशों के बारे में संयोजकों को जानकारी दी।  विश्वविद्यालय में  दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए 51 समितियों का गठन किया गया है।  कुलपति ने कहा कि दीक्षांत की तैयारी के संबंध में सभी निर्देशों का  प्राथमिकता के साथ पालन किया जाय। सभी संयोजक अपनी टीम के साथ लग जाएं।

संचालन कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया।इस अवसर पर  वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, उपकुलसचिव अमृतलाल, दीपक कुमार सिंह, बबिता सिंह,अजीत प्रताप सिंह,समस्त प्रशासनिक अधिकारी सहित कमेटी के संयोजक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here