Veer Bahadur Singh Purvanchal University’s 29th convocation on 6 October
- दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे रिलायंस जियो के प्रेसीडेंट सुनील दत्त
JAUNPUR LETEST NEWS जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह आगामी 6 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने राजभवन से प्राप्त निर्देशों की जानकारी सभी संयोजकों को दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह के सुचारु संचालन हेतु कुल 53 समितियों का गठन किया है। सभी विंदुओं पर कुलसचिव ने प्रगति की जानकारी ली।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि डिवाइस एंड सेल्स रिलायंस जियो इफोकाम लिमिटेड के प्रेसीडेंट सुनील दत्त होंगे। सभी संयोजकों से उन्होंने कहा कि वे अपनी-अपनी टीमों के साथ पूरी प्रतिबद्धता से तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय की गरिमा और पहचान का उत्सव है, इसलिए सभी समितियां इसे ऐतिहासिक और अनुकरणीय बनाने में कोई कोर-कसर न छोड़ें। इस अवसर पर संयोजकों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए, ताकि आयोजन को और अधिक सफल एवं व्यवस्थित बनाया जा सके।
बैठक का संचालन कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय, छात्र अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राजकुमार सोनी, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. राजबहादुर, प्रो. सौरभ पाल, प्रो. गिरधर मिश्र, प्रो. रवि प्रकाश, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. अनु त्यागी. उपकुलसचिव बबीता सिंह, अजीत प्रताप सिंह सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न समितियों के संयोजक मौजूद रहे।