खेतासराय (जौनपुर): वाराणसी–फैज़ाबाद रेलखंड पर शनिवार सुबह एक पिकअप की टक्कर से एसपीएल गेट संख्या 55 का बूम क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के चलते कुछ समय के लिए सड़क पर आवागमन प्रभावित रहा।
जानकारी के अनुसार सुबह किसान एक्सप्रेस के गुजरने की सूचना पर गेटमैन ने फाटक बंद किया ही था कि दीदारगंज की ओर से आ रही एक पिकअप ने जल्दबाजी में निकलने का प्रयास किया। इसी दौरान वाहन बूम से टकरा गया, जिससे फाटक के बूम का हिस्सा टूट गया।
घटना की सूचना गेटमैन ने तत्काल स्टेशन अधीक्षक को दी। जानकारी मिलते ही आरपीएफ प्रभारी सुनील कुमार दिवाकर दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और छानबीन की। उन्होंने चालक रानीमऊ गाँव निवासी फूलचंद्र पुत्र रामाश्रय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पिकअप को जब्त कर लिया। चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। बूम टूटने के बाद रेलवे कर्मियों ने स्लाइडर लगाकर सड़क यातायात को रोका और सुरक्षा मानकों के अनुसार ट्रेनों को सावधानीपूर्वक रवाना किया।





