Monday, December 2, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाRSKD PG कालेज बी.ए.1समेस्टर समाजशास्त्र विषय की प्रायोगिक मौखिक परीक्षा 24 को 

RSKD PG कालेज बी.ए.1समेस्टर समाजशास्त्र विषय की प्रायोगिक मौखिक परीक्षा 24 को 

जौनपुर राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सूचना बी.ए.  (पंचम  सेमेस्टर) समाजशास्त्र विषय की प्रायोगिक,मौखिकी परीक्षा दिनाँक 24.फरवरी (दिन शनिवार)को प्रातः 09 बजे से संपन्न होगी। सभी विद्यार्थी प्रवेश पत्र एवं प्रायोगिक फाइल के साथ महाविद्यालय के कला संकाय के कक्ष संख्या 28 में उनकी उपस्थिति अनिवार्य है।

यदि किसी की परीक्षा छूट जाती है तो इसका जिम्मेदार परीक्षार्थी स्वयं होगा अतः सभी समय से पहुंच कर परीक्षा मे सम्मिलित हो l यह सूचना *डॉ. मनोज  वत्स* विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र  विभाग,आर.एस.के.डी.पी.जी.कालेज जौनपुर ने दी है l

JAUNPUR NEWS 2 – वही दूसरी तरफ जौनपुर के सभागार में परीक्षा पर्व पर कार्यक्रम आज संपन्न हुआ  राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वाधान में परीक्षा पर्व 6.0 के अंतर्गत परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया, जिसमें विकासखंड करंजाकला, धर्मापुर, नगरक्षेत्र, मड़ियाहॅू, सिकरारा, सिरकोनी एवं मुफ्तीगंज के 100 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं उन विद्यालयों से एक-एक का अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।


 कार्यक्रम में आगामी परीक्षा में बच्चों को परीक्षा के दवाब मुक्त कैसे किया जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने समस्त अध्यापकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही मुहिम परीक्षा पे चर्चा 2024 में हम सभी को एकजुट होकर बच्चों को परीक्षा के दौरान आने वाली समस्याओं पर गौर करते हुए प्राथमिकता के आधार पर निदान करना चाहिए, जिससे बच्चों को तनाव मुक्त पर्यावरण मिले।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने बच्चों को परीक्षा के समय स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और बच्चे भरपूर नींद ले क्यूकि नींद की कमी से बच्चे प्रायः अवसाद ग्रस्त हो जाते है।  कार्यक्रम के समापन मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने सभी अध्यापकों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञपित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन मे जिला समन्यवक प्रशिक्षण विशाल कुमार एवं एस0आर0जी0 डॉ अखिलेश सिंह, डॉ कमलेश यादव व अजय कुमार मौर्य के साथ-साथ एआरपी राजू ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments