JAUNPUR हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राजा साहब जौनपुर का जन्म दिन  

0
JAUNPUR हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राजा साहब जौनपुर का जन्म दिन  
JAUNPUR हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राजा साहब जौनपुर का जन्म दिन  

Raja Saheb Jaunpur’s birthday was celebrated with great joy

  • हवेली पहुंचकर लोगों ने दी शुभ कामनाएं।

JAUNPUR NEWS जौनपुर।राजा जौनपुर कुंवर अवनींद्र दत्त दुबे का 79 वा जन्म दिन पूरे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हवेली पहुंचकर लोगों ने जन्म दिन की बधाई दिया और दीर्घायु होने तथा सदैव स्वस्थ रहने की मंगल कामना किया। जौनपुर राज के 12 वें नरेश है आप । राज महल में आयोजित विशेष समारोह में जनपद के कोने कोने से आए हुए लोगों ने राजा साहब के लंबी उम्र की कामना की और लोगो ने राजा साहब से आशीर्वाद भी लिया।

JAUNPUR हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राजा साहब जौनपुर का जन्म दिन  


आज सुबह से ही हवेली में तैयारिया शुरू हो गई थी । तरह तरह के व्यंजन बनाए गए राजा साहब सबसे पहले हवेली स्थित मंदिर में अपने कुल देवी सहित देवी देवताओं की पूजा पाठ व हवन किए । राज पुरोहित पंडित जनार्दन मिश्र ने जन्म दिन की वर्षगांठ पर वैदिक विधि विधान से पूजा पाठ कराए। श्री मिश्र ने स्वस्थ जीवन और दीर्घायु होने का आशीर्वाद राजा साहब को दिया ।इस अवसर पर सुबह से जनपद के जाने माने लोग शिक्षक,व्यवसायी अधिवक्ता व स्थानीय लोगों का बधाई देने वालो का ताता लगा रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here