Raja Shri Krishna Dutt Inter College entrance exam successfully completed
जौनपुर : अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा, राजातालाब, वाराणसी के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के संचालन के क्रम में रविवार को राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कालेज, अटाला मस्जिद के पास जौनपुर में कक्षा-06 एवं कक्षा-09 के लिए प्रवेश परीक्षा प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह् 01.00 बजे तक आयोजित की गयी।प्रवेश परीक्षा हेतु कक्षा-06 में कुल 115 बालक एवं बालिकाओं तथा कक्षा-09 हेतु कुल 63 बालक एवं बालिकाओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। प्रवेश परीक्षा में कक्षा-06 में कुल 115 बच्चों के सापेक्ष कुल 105 तथा कक्षा-09 में कुल 63 बच्चों के सापेक्ष 58 बच्चों द्वारा प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया गया। इस प्रकार जनपद जौनपुर में कुल 178 अभ्यर्थियों में से 163 अभ्यर्थियों प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी द्वारा जनपद स्तर पर अधिकृत नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी, जौनपुर महोदय के निर्देशन में प्रवेश परीक्षा शान्तिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। उक्त जानकारी सहायक श्रम आयुक्त ने दी है।