Wednesday, October 8, 2025
Homeसंपादक की कलमसम्पादक मण्डल के अध्यक्ष बने राकेशकान्त पाण्डेय,अरविन्द पटेल महासचिव

सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष बने राकेशकान्त पाण्डेय,अरविन्द पटेल महासचिव

Rakesh Kant Pandey became the President of the Editorial Board, Arvind Patel became the General Secretary

  • सम्पादक मण्डल इकाई का चुनाव सम्पन्न,राकेशकान्त पाण्डेय अध्यक्ष एव अरविन्द पटेल महासचिव ,JAUNPUR NEWS

जौनपुर। स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश के जौनपुर इकाई का चुनाव गुरूवार को सकुशल सम्पन्न हो गया। इस दौरान राकेशकान्त पाण्डेय जिलाध्यक्ष एवं अरविन्द पटेल जिला महासचिव निर्वाचित किये गये। इस पर उपस्थित साथियों ने माल्यार्पण करके दोनों पदाधिकारियों का स्वागत किया। साथ ही नव​निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वह अपने पद का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी, ईमानदारी व निष्ठापूर्वक करेंगे। इस अवसर पर संरक्षक जय प्रकाश मिश्रा,शम्भूनाथ सिंह, वर्तमान अध्यक्ष रामजी जायसवाल, महासचिव छोटे लाल सिंह, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता,डा.बृजेश यदुवंशी,डा.प्रमोद वाचस्पति,डा. नौशाद अली, विरेन्द्र सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, स्वदेश कुमार,अनिल गौतम, महेन्द्र प्रजापति, सूरज साहू, अमित शुक्ला, रामचन्द्र नागर, लालजीत डेमोस, रविन्द्र श्रीवास्तव,मो.रऊफ सहित तमाम सम्पादक मौजूद रहे।

सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष बने राकेशकान्त पाण्डेय,अरविन्द पटेल महासचिव

जय प्रकाश मिश्र प्रदेश अध्यक्ष एवं विरेन्द्र गुप्ता प्रदेश महासचिव चुने गये

सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में जनपद इकाई की हुई चुनावी बैठक में सर्वसम्मत से संस्थापक सदस्य जय प्रकाश मिश्र को प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। साथ ही वीरेन्द्र गुप्ता को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इस पर उपस्थित सभी साथियों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुये माल्यार्पण करके दोनों पदाधिकारियों का स्वागत किया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्र एवं प्रदेश महासचिव श्री गुप्ता ने कहा कि हाईकमान ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन किया जायेगा। शीघ्र ही पूरे प्रदेश के सभी जिलों में जनपद इकाई का गठन किया जाएगा, ताकि आने वाले दिनों में एक बड़ा सम्मेलन करके अपनी शक्ति का एहसास कराया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments