पशुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके- अभय सरोज
रामपुर (जौनपुर ) विकासखंड रामपुर के ग्राम सभा पचरुखी स्थित गौशाला में आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए साफ सफाई का कार्य कराया गया, तथा गायों के व्यवस्थित चारा पानी एवं स्थित टूटे हुए टीन सेट की भी मरम्मत कराई गई, बारिश के मौसम को देखते हुए सचिव अभय सरोज ने गायों के समुचित व्यवस्था का हाल जाना, तथा किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए समय-समय पर सफाई व्यवस्था व देखरेख सुनिश्चित बनी रहे एवं सभी केयरटेकरों को निर्देश दिया गया की कहीं भी गंदा पानी एकत्रित न होने पाए तथा पानी की निकासी समय-समय करें एवं भूसा और चारे का उपयोग करें पशुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो सके तथा सभी केयरटेकर सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करें ।