Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमरामपुर के गोतस्कर जौनपुर में गिरफ्तार-कन्टेनर समेत असलहा बरामद 

रामपुर के गोतस्कर जौनपुर में गिरफ्तार-कन्टेनर समेत असलहा बरामद 

Rampur’s cattle smuggler arrested in Jaunpur – arms along with container recovered

JAUNPUR CRIME: रामपुर के गोतस्कर जौनपुर पुलिस की गिरफ्त में जलालपुर थाने की पुलिस ने एक बड़े कन्टेनर में 30 गोवंश को तस्करी के लिए ले जा रहे दो गोतस्कर को कंटेनर ट्रक समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताविक पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध  अभियान  चलाया जा रहा था आदेश पालने के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक जलालपुर राजेश यादव पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी  मुखबिरी से सूचना मिली कि हौज टोल प्लाजा से 30 ऱाशि गोवंश एक वाहन बडा कन्टेनर ट्रक नं0 UP21CN3982 पशुओ को बध के लिए लेजा रहे है तभी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन समेत गोतस्करो को पकड़ लिया L उनके पास से एक अवैध तमंचा  जिंदा कारतूस बरामद हुआ l

यह भी पढ़े : जौनपुर पुलिस के 8 इंस्पेक्टर हुए स्थानांतरित ,रोहित मिश्रा बदलापुर के बने नए एसओ

गिरफ्तार किए गए रामपुर के गोतस्कर में एक का नाम .ताहिर पुत्र नवाव हुसैन ग्राम मिर्जापुर थाना मिलकखानम जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है उसकी उम्र करीब 45 वर्ष है दूसरे अभियुक्त का नाम नासिर पुत्र बब्बन ग्राम इन्डरा थाना भोट यह भी रामपुर जिले का निवासी है जलालपुर पुलिस ने गिरफ्तारी के पश्चात् पूछताछ के उपरान्त इस कार्य मे लिप्त अन्य व्यक्तियो के विरुद्ध भी आवश्यक विधिक कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है गोतस्करो के  विरुद्ध गैगेस्टर की कार्यवाही भी की जाएगी ।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments