#News of gang rape of Jaunpur student in Varanasi turned out to be false
JAUNPUR RAPE UPDATE : जौनपुर की छात्रा से वाराणसी में गैंगरेप की खबर निकली झूठी जौनपुर में 9 वीं क्लास की छात्रा से स्कॉर्पिओ सवार बदमासो द्वारा किया गया गैंग रेप ने दो दिन में अपना रंग बदलना सुरु कर दिया है तीन लोग के बयान के मुताविक लड़की के पिता ,एसपी सिटी और कप्तान ने अलग अलग बयान जारी किया है शुक्रवार की सुबह एक खबर आग की तरह फैली कि जिले के एक भाजपा नेता की बेटी का स्कार्पियो सवार कुछ नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर लिया है ।
बताया जाता है कि भाजपा के दलित नेता की 13 साल की बेटी शुक्रवार को घर से सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी उसी समय रास्ते में उसे रोक कर बदमाशों ने जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर अगवा कर लिए ,शुक्रवार शाम छात्रा वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के तराव गांव के पास हाईवे के किनारे बेहोशी की हालत में मिली तब जाकर परिजनों को बेटी के अपहरण होने का जानकारी मिली ।
बताया गया कि कुछ ग्रामीणों ने घायल छात्रा को देखकर 112 पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। बदमाशों ने छात्रा का अपहरण जलालपुर थाना क्षेत्र के थौर गांव के पानी टंकी के पास किया पराऊगंज की तरफ से भाग निकले ,छात्रा रेहारी गांव निवासी बताई जा रही है।उसके पिता भाजपा के मंडल मंत्री एवं माता भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी बताई जा रही हैं।
लड़की के परिजनों की तहरीर पर सूचना पर जलालपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई एसपी सिटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया गया है साथ ही पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए है ।
https://twitter.com/jaunpurpolice/status/1819678303177076769
इधर शनिवार को समाजवादी पार्टी की सोशल मिडिया में इस बात की खूब चर्चा रही शनिवार की शाम एसपी अजय पाल शर्मा ने इस घटना पर हो रही राजनीती पर पानी फेर दिया जलालपुर रेप कांड की पुलिस विवेचना के बाद आई रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया की जलालपुर की घटना में छात्रा अपने परिजन से किसी बात को लेकर नाराज होकर अपने मर्जी से स्कूल जाते समय चली गई थी लड़की की निशान देहि पर चोलापुर वाराणसी से छात्रा की सायकिल बरामद हुई छात्रा ठीक है अपने परिवार में हैl
शनिवार को पुलिस ने विज्ञप्ति के द्वारा अवगत कराया कि थाना जलालपुर-02 अगस्त को थाना जलालपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्ची उम्र करीब 14 वर्ष को सुबह स्कूल जाते सयम मठिया के पास सूनसान स्थान से काली रंग की बोलेरो सवार चार व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर मारपीट की गई। बच्ची जनपद वाराणसी में मिली है। तहरीर के आधार पर थाना जलालपुर पर मु0अ0सं0-234/2024 धारा-137(2),118(1),351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
डॉ0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पीड़िता से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई व घटना के त्वरित अनावरण हेतु द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया। श्री मनोज सिंह, थानाध्यक्ष जलालपुर व रामजनम यादव, प्रभारी स्पेशल स्वाट की टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व मैनुअल तरीके से जांच, सीसीटीवी फुटेज, पीडिता से पूछताछ व अन्य साक्ष्य संकलन किया गया। पीड़िता ने पूछताछ पर बताया कि मैं अपने माता-पिता से किसी बात पर नाराज होकर घर से चली गयी थी मेरे साथ किसी प्रकार का कोई घटना घटित नही हुई है। पीड़िता की निशानदेही पर उसकी साइकिल जो केराकत जाने वाले रास्ते पर अपने दोस्त के पास रखी थी बरामद किया। पीड़िता स्वस्थ है उसे उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया है।