Monday, February 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरDM JAUNPUR लाव लश्कर के साथ पहुंचे जेल,बैरकों की तलाशी ली

DM JAUNPUR लाव लश्कर के साथ पहुंचे जेल,बैरकों की तलाशी ली

reached jail with Lav Lashkar, searched barracks DM JAUNPUR

JAUNPUR TODAY NEWS जौनपुर 31 जनवरी l जिला कारागार का DM डॉ0 दिनेश चंद्र ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बैरकों  की सघन तलाशी ली, तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। जिलाधिकारी के द्वारा पाठशाला में जाकर कैदियों के लिए पकाए जा रहे खाने की गुणवत्ता की जांच की गई।उन्होंने जेल अस्पताल में जाकर बंदियों के स्वास्थ्य और उनके इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की L

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि बंदियों की नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच कराई जाए और इसके साथ ही बंदियों  के दांत,आंख और कान की जांच भी कराई जाए और उन्हें आवश्यक हो उन्हें चश्मा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के द्वारा बुजुर्ग बंदियों सहित अन्य बंदियों से संवाद करते हुए उनसे पूछा गया कि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट, इंद्र नंदन सिंह, जेलर अजय कुमार, डिप्टी जेलर धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, डॉ0 विनय कुमार राव, फार्मासिस्ट सतीश सहित अन्य उपस्थित रहे।

इसके बाद  DM JAUNPUR डॉ0 दिनेश चन्द्र के द्वारा रोडवेज परिसर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए रोडवेज डिपो के परिचालक तथा यात्रियों श्रद्धालुओं में निःशुल्क बिस्कुट, चाय-पानी का वितरण कराया गया। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा स्वयं भी श्रद्धालुओं को बिस्कुट और पानी वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से कहा कि आपसब हमारे अतिथि है आप लोगो को महाकुम्भ में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन भी जनपद में लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, पानी, शौचालय की व्यवस्था की गयी थी।

उन्होंने चालक, परिचालकों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी दिव्य भव्य महाकुम्भ में सार्थकतापूर्ण कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को गन्तव्य तक ले जा रहे है, इस सेवा कार्य में आप सभी का सहयोग सराहनीय है। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा अपील किया गया कि वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें, बसे हमेशा निर्धारित लेन में संचालित करे,ओवरटेक न करे और संयम रखते हुए सभी यात्रियों को सुगमता के साथ यात्रा कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।

यह भी पढ़े : खबर का असर: रेलवे प्रशासन ने लिया संज्ञान, मरम्मत कार्य शुरू 
यह भी पढ़े : JAUNPUR श्री गणेश राय इंटर कॉलेज के छात्र को गोली मारने वाले की तलाश तेज  
यह भी पढ़े : JAUNPUR ब्लाक स्तर की शिकायतों का अबलोकन BDO करेंगे जिले स्तर की PD

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments