Sunday, December 22, 2024
Homeन्यूज़शिक्षासंदर्भदाता का पांच दिवसीय FLN प्रशिक्षण संपन्न

संदर्भदाता का पांच दिवसीय FLN प्रशिक्षण संपन्न

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाता का पांच दिवसीय FLN प्रशिक्षण, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में हुआ संपन्न

JAUNPUR :उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत FLN आधारित कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक संदर्शिका आधारित प्रशिक्षण जनपद के समस्त ब्लॉकों/नगर क्षेत्र के ARPs और KRPs को दिया गया। जनपद स्तर के संदर्भदाता डायट प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, अमित कुमार, SRG अखिलेश सिंह, अजय कुमार मौर्य, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से संजय कुमार, प्रवेश यादव ने प्रशिक्षण प्रदान किया l संदर्भदाताओं द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सत्र 2024- 25 में शिक्षक संदर्शिका मे हुए परिवर्तन का समझ बनाना। कक्षा 4 और 5 में पहली बार शिक्षक संदर्शिका आधारित शिक्षण कार्य विद्यालयों में किया जाना है, उसकी समझ और इस सत्र में नवीन पाठयपुस्तक कक्षा 1 व 2 में हिंदी की सारंगी ,गणित की आनंदमय का प्रयोग किया जाना है। इस बार से कक्षा 1 व 2 में अंग्रेजी विषय की किताब मृदंग को लागू किया गया है तथा कक्षा 1 से 3 की संदर्शिका के बदलाव पर विंदुवार चर्चा परिचर्चा के माध्यम से समझ विकसित किया गया। शिक्षण योजना क्या है। बच्चो का आकलन, रेमेडियल शिक्षण कैसे करना है ट्रैकर को कैसे भरना आदि पर समझ विकसित किया गया l नवीन पाठयपुस्तक का बच्चो के साथ कैसे शिक्षण कार्य विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा किया जाना है। जिससे बच्चो की अच्छी समझ बन सके इसके लिए प्रशिक्षण में बड़े समूह में चर्चा करने के बाद छोटे समूहों में समूह कार्य देकर प्रस्तुतिकरण कराना जिससे प्रतिभागियों में विषय से संबंधित अच्छी समझ बन सके।

बच्चो को उनके परिवेशीय अनुभवों गतिविधियों शिक्षण सामग्री का प्रयोग करते हुए शिक्षण कार्य को सुगम सरल और रोचक बनाने पर जोर दिया गया है। डायट प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा जी द्वारा प्रशिक्षण को सुचारू से संपन्न करने हेतु और सभी प्रतिभागियों ससमय उपास्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए धन्यवाद देते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और इसी ऊर्जा के साथ आप सभी अपने अपने ब्लॉकों में प्रशिक्षण को सम्पन्न कराएंगे इसी आशा और विश्वास के साथ सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दिए l

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments