Friday, January 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरशिक्षिका प्रतिमा मिश्रा की मुहिम का परिणाम

शिक्षिका प्रतिमा मिश्रा की मुहिम का परिणाम

  शिक्षिका प्रतिमा मिश्रा की मुहिम लायी रंग 

जौनपुर : विकासखंड सिरकोनी के परिषदीय विद्यालय ग्यासपुर मे शिक्षिका प्रतिमा मिश्रा की मुहिम रंग लायी और जनसहयोग के माध्यम से वहां पर अतिरिक्त कक्षाकक्ष बनने को तैयार है। विद्यालय के प्रांगण में कक्ष के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एंव खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आज भूमि पूजन हुआ। जहा पर सिरकोनी विकासखंड के समस्त एआरपी मौजूद रहें। समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हुआ। विद्यालय मे कुल 4 कक्षा कक्ष है एवं एक कक्षा के बच्चे विपरित मौसम मे भी बरामदे मे बैठकर पढ़ने को मजबूर थे। विद्यालय परिवार के सहयोग एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन मे सहायक अध्यापिका प्रतिमा मिश्रा ने नया कक्षा बनवाने का संकल्प लिया, जिसमें जन समुदाय, जन प्रतिनिधियों एवं उच्च वर्ग के लोगों से मदद की मांग की। कार्यक्रम के समापन मे बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित करवाया गया। प्रतिमा मिश्रा की योजना खुशी हो या गम एक वृक्ष लगाए हम के तहत 3 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश सिंह, विन्ध्यवासिनी उपाध्याय, अशोक राजभर, संजय सिंह, सुनील सिंह,पंकज यादव, राम आधार यादव, कृति गौतम, विनोद सिंह, जया भारती, कुलदीप, प्रतिमा मिश्रा, सजल कुमार यादव, बंशीधर एंव अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments